लाइव
WPL 2025, MI vs UPW Live Updates : कर और मैथ्यूज़ ने MI को दूसरे नंबर पर पहुंचाया
By ESPNcricinfo स्टाफ़कर का मैच पलटने वाला ओवर!
कर ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट चटकाए हैं। हेनरी का विकेट लेकर उन्होंने यूपी को बहुत बड़ा झटका दिया है। हेनरी अगर अंतिम के ये ओवर खेल जाती तो यूपी बहुत अच्छा स्कोर बना सकती थी।
1
1
1
W
6
W
2
2
वॉल के आउट होते ही काफ़ी धीमी हुई रन गति
वॉल के आउट होते ही यूपी की रन गति काफ़ी धीमी हो गई है। उनके आउट होने के बाद 28 गेंद में यूपी ने 31 रन रन ही बनाए हैं और दो विकेट भी गंवा दिया है। कप्तान दीप्ति शर्मा अभी क्रीज़ पर मौज़ूद हैं, लेकिन शिनेल हेनरी का विकेट MI को बहुत बड़ी राहत देगा।
1
वॉल ने पूरा किया अर्धशतक, नवगिरे का फ्लॉप शो जारी
किरण नवगिरे का ख़राब प्रदर्शन लगातार जारी है। वह खाता खोले बिना ही आउट हुई हैं। अमीलिया कर ने उन्हें कैच आउट कराया है। वहीं दूसरी ओर वॉल ने WPL में अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने अपना अर्धशतक 29 गेंदों में पूरा किया। हालांकि, 55 रनों की पारी खेलने के बाद वह भी आउट हो गई हैं। MI को काफ़ी कम समय के अंदर ही तीन विकेट मिल चुके हैं।
1
मैथ्यूज़ ने दिलाई MI को पहली सफलता
हैरिस ने मैथ्यूज़ को छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हुई। MI को पहली सफलता मिल गई है, लेकिन रनों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। हैरिस ने 25 गेंदों में 28 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे।
वॉल और हैरिस ने UPW को दी तेज़ शुरुआत
पावरप्ले में यूपी की आतिशी शुरुआत। पहले छह ओवर में ही बना दिए बिना विकेट खोए 50 रन। वॉल और हैरिस तेजी से रन बना रही हैं। वॉल पांच और हैरिस तीन चौके अब तक लगा चुकी हैं।
टॉस : मुंबई ने चुनी गेंदबाज़ी
दीप्ति शर्मा ने उछाला सिक्का और हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ों को मूवमेंट मिली थी इसलिए इस मैच में उनकी टीम गेंदबाज़ी आक्रमण का फ़ायदा उठानी चाहती है। मुंबई की टीम में एक बदलाव है, पारुणिका सिसोदिया आज का मैच खेल रही हैं। जिंतीमणि कलिता बाहर हैं।
दीप्ति ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करतीं, यूपी वॉरियर्ज़ की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
यूपी वॉरियर्ज़ : किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिनेल हेनरी,सोफ़ी एकलस्टन, ग़ौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़
मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज़, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, सजना सजीवन, जी कमालिनी, अमनजोत कौर,संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुणिका सिसोदिया
1
1
पिच रिपोर्ट
आज पिच नंबर पांच पर मुक़ाबला खेला जा रहा है। स्क्वायर बाउंड्री 51 और 58 मीटर है जबकि सीधी बाउंड्री 65 मीटर है। यह एक लाल मिट्टी वाली सतह है। पिच सख़्त नज़र आ रही है और हल्की घास भी मौजूद है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मूवमेंट मिल सकती है लेकिन कुल मिलाकर यह बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल पिच है।
1
1
यास्तिका भाटिया की फ़ॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय
यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज़ की सलामी जोड़ी ने अब तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। मैथ्यूज़ ने दो मैच पहले अर्धशतक लगाया है लेकिन यास्तिका पांच मैचों सिर्फ़ 38 रन ही बना पाई हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है जब मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी 10 रन से पहले ही टूट गई है। दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्ज़ के लिए यह लगभग एक करो या मरो मैच है। ऐसे में सबसे पहले नज़र इस मैच के प्रीव्यू पर डाल लेते हैं।