News

वनडे विश्‍व कप में 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी की क्‍वालीफ़‍िकेशन दांव पर

आठ टीमों के टूर्नामेंट में मेज़बान पाकिस्‍तान के बाद सात टीमें वनडे विश्‍व कप से जगह बनाएंगी

पाकिस्‍तान मेज़बान के तौर पर क्‍वालीफ़ाई कर चुका है  PA Photos

भारत में चल रहे वनडे विश्‍व कप में लीग चरण के अंत के बाद शीर्ष सात टीमें पाकिस्‍तान में होने वाले आठ टीमों के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बना पाएंगी। पाकिस्‍तान मेज़बान के तौर पर पहले ही इसमें क्‍वालीफ़ाई कर चुका है।

Loading ...

आईसीसी के प्रवक्‍ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन सिस्‍टम आईसीसी बोर्ड ने 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को आठ टीमों का दोबारा करने का निर्णय लिया गया था।

इस बदलाव से कई बोर्ड चौंक गए हैं, जिसमें विश्‍व कप में खेल रही और नहीं खेलने वाली दोनों टीमें शामिल हैं। जिन्‍होंने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया कि वे इस बात से अनजान थे कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन इस टूर्नामेंट में दांव पर है।

इसका मतलब है कि वेस्‍टइंडीज़, ज़‍िम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड जैसी टीमों को अब इस टूर्नामेंट में क्‍वालीफ़ाई करने का मौक़ा नहीं मिलेगा, क्‍योंकि ये सभी देश 2023 वनडे विश्‍व कप में जगह नहीं बना पाए थे।

यह मामला तब सामने आया जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के संदर्भ में टिप्पणी की, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें कम से कम पता था कि क्‍वालीफ़‍िकेशन दांव पर थी।

नवंबर 2021 में आईसीसी ने 2024-31 के चक्र में पुरुष और महिला के कई ग्‍लोबल इवेंट लांच किए थे, जिसमें 2025 और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी शामिल थी। मीडिया बयान में आईसीसी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी आठ टीमों की होगी और जिसमें चार-चार टीम के दो ग्रुप होंगे, इसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल होगा।

2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ में रही टीमों ने क्‍वालीफ़ाई किया था।

एक फु़ल मेंबर बोर्ड ने पुष्टि की कि क्‍वालीफ़‍िकेशन के रास्‍ते के बारे में 2021 की आईसीसी बैठक में चर्चा हुई थी और इसको अप्रूव किया गया था। 2025 पुरुष विश्‍व कप में 14 टीम खेली जाएंगी, जो साउथ अफ़्रीका, ज़‍िम्‍बाब्‍वे और नामीबिया में आयोजित होगा और क्‍वालीफ़‍िकेशन का प्रोसेस यह था कि साउथ अफ़्रीका और ज़‍िम्‍बाब्‍वे मेज़बान के तौर पर जाएंगी और 31 मार्च 2027 तक शीर्ष आठ रैंक टीम क्‍वालीफ़ाई करेंगी जबकि चार टीम ग्‍लोबल क्‍वालीफ़ायर टूर्नामेंट से आएंगी।

2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्‍वालीफ़‍िकेशन के बारे में बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने इस सप्‍ताह एक से अधिक बार बात की। उनकी टीम वनडे विश्‍व कप में सेमीफ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। जिसके बाद उन्‍होंने शीर्ष आठ में समाप्‍त करने की अहमियत पर बात की। शाकिब ने शनिवार को कहा, "सेमीफ़ाइनल की उम्‍मीद तो नहीं है। आप थोड़ा बेहतर कर सकते हो। अगर आपको चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलनी है तो फ‍िर शीर्ष आठ में समाप्‍त करना होगा। तो अभी भी तीन मैच बचे हैं और यह हमारे दिमाग़ में है।"

AfghanistanBangladeshZimbabweSri LankaPakistanIndiaNew ZealandWest IndiesSouth AfricaAustraliaEngland