News

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा पाकिस्तान

PCB अध्यक्ष ने कहा कि ICC और भारत पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव करेंगे

भारत ने Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी  Associated Press

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा कि पाकिस्तान इस साल भारत में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।

Loading ...

इस साल हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने के चलते पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। नक़वी ने कहा कि न्यूट्रल वेन्य का चयन ICC और भारत करेंगे।

नक़वी ने कहा, "जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं खेला और उन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने दिया गया वैसे ही हम भी जो भी न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा वहां खेलेंगे। जब एक समझौता हुआ है तो उसका पालन किया जाना ज़रूरी है।"

हाइब्रिड मॉडल के अनुसार 2027 तक भारत या पाकिस्तान में आयोजित होने वाले ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के देश में खेलने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। इस साल 29 सितंबर से 26 अक्तूबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया गतविजेता है।

पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर में सभी पांच मुक़ाबले जीत कर वनडे वर्ल्ड कप में प्रवेश किया है। पाकिस्तान और मेज़बान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका इस वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी। नक़वी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम के लिए PCB की ओर से पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।

नक़वी ने कहा, "इस टीम ने दिखाया है कि कैसे घरेलू परिस्थितियों का फ़ायदा उठाया जाता है और एक टीम के रूप में खेला जाता है। मैं उनके प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं।"

Pakistan WomenIndia WomenICC Women's World Cup