ऐरन फ़िच ने टी20आई क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से टी20आई में फ़िच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं

ऐरन फ़िच ने टी20आई क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। इसका एक अर्थ यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया जब अपना अगला टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगा तो उनकी टीम का एक नया कप्तान होगा।
हाल ही में फ़िच ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। तब से इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि वह जल्द ही टी20आई से संन्यास ले लेंगे। साल 2021 में फ़िच की ही अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप जीता था। हालांकि 2022 के टी20 विश्व कप में उनकी टीम सेमीफ़ाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
पिछले साल ख़त्म हुए टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल होने के कारण फ़िच ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए अंतिम मैच में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने कहा थी बीबीएल के दौरान वह अपने टी20 करियर के बारे में सोचेंगे।
आप हमेशा एक टीम के लिए खेलते हैं। 2021 में टी20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरज़मीं पर वनडे विश्व कप उठाना, वह दो यादें होंगी जिन्हें मैं सबसे ज़्यादा संजो कर रखना चाहता हूं।ऐरन फ़िच
उन्होंने इस साल मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बीबीएल में काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 38.90 की औसत से 428 रन बनाए। हालांकि अंत में उन्होंने यह फ़ैसला कि वह टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अगस्त में साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे।
फ़िंच ने कहा, "मैंने यह महसूस किया है कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा। इसी कारण से अब वह समय आ गया है कि मैं अपना पद छोड़ दूं और टीम को अगले टी20 विश्व कप के लिए योजना बनाने का समय दूं।"
"मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी। मैं उन सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।"
उन्होंने आगे कहा, "आप हमेशा एक टीम के लिए खेलते हैं। 2021 में टी20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरज़मीं पर वनडे विश्व कप उठाना, वह दो यादें होंगी जिन्हें मैं सबसे ज़्यादा संजो कर रखना चाहता हूं। 12 वर्षों के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना और कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके ख़िलाफ़ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है।"
फ़िंच ने टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 34य28 की औसत और 142.53 के स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए। 2018 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ उन्होंने 172 रनों की पारी खेली थी, जो इस फ़ॉर्मेट में पूरे विश्व में सर्वोच्च निजी स्कोर है। वहीं 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 156 रनों की भी पारी खेली थी। उन्होंने यह भी कहा है कि वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलना जारी रखेंगे और अन्य घरेलू टी20 मैचों का भी लाभ उठाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का अगला टी20 कप्तान कौन होगा, इस पर अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.