असग़र अफ़ग़ान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, नामीबिया के ख़िलाफ़ होगा आख़िरी मैच
अगर उनका चयन होता है तो वह 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय, 114 वनडे और छह टेस्ट के साथ कहेंगे अलविदा

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान असग़र अफ़ग़ान जो इस टी20 विश्वकप दल का अहम हिस्सा भी हैं, उन्होंने नामीबिया के ख़िलाफ़ रविवार को होने वाले मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसे स्वीकार भी कर लिया है और उनके इस फ़ैसले का सम्मान किया है।
33 वर्षीय इस खिलाड़ी को अफ़ग़ानिस्तान की स्कॉटलैंड पर 130 रन की जीत वाले मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला था। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने केवल 10 रन बनाए थे, उस मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। असग़र का वह 74वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला था, उन्होंने इस प्रारूप में 21.79 की औसत और 110.37 के स्ट्राइक रेट से 1351 रन बनाए हैं।
असग़र के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आग़ाज़ 2009 में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच से हुआ था। असग़र ने 114 वनडे में 24.73 की ओसत और 66.77 के स्ट्राइक रेट से 2424 रन बनाए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी का ज़िम्मा असग़र के ही कंधों पर था, भारत के ख़िलाफ़ ये टेस्ट मैच 2018 में बेंगलुरु में खेला गया था। असग़र ने छह टेस्ट में 44 की औसत से 440 रन बनाए हैं।
असग़र को एक बल्लेबाज़ से ज़्यादा बेहतर कप्तान के तौर पर जाना जाता है। उनके नाम आज भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अफ़ग़ानिस्तान की कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 42 में टीम को जीत दिलाई है। जबकि इस फ़ेहरिस्त में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41 जीतों के साथ असग़र के बाद खड़े हैं।
2019 में असग़र से कप्तानी छीन ली गई थी और तब अफ़ग़ानिस्तान बोर्ड ने अलग-अलग प्रारूप के अलग-अलग कप्तान बनाए थे। रमहत शाह को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था, जबकि गुलबदीन नईब को वनडे और टी20 की कमान राशिद ख़ान के कंधों पर दी गई थी। हालांकि 2019 दिसंबर में एक बार फिर असग़र को सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक बार फिर उनसे कप्तानी वापस ले ली गई थी।
अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है। @imsyedhussain
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.