तीन मैचों के बाद समाप्त हुई अंबाती रायुडू की सीपीएल पारी
वह सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स टीम का हिस्सा थे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की पहली पारी तीन मैचों के बाद समाप्त हो गई है। रायुडू ने ट्वीट करते बताया है कि उनका क़रार सिर्फ़ तीन मैचों का था, वहीं आयोजको ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला दिया है।
रायुडू वर्तमान सीपीएल सीज़न में सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स का हिस्सा थे। वह तीन पारियों में 15.66 की औसत से सिर्फ़ 47 रन ही बना पाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 117.50 था। उन्होंने क्रमशः 0, 32 और 15 का स्कोर खड़ा किया।
रायुडू को इस साल सेंट किट्स ने मार्की प्लेयर के तौर पर साइन किया था और वह प्रवीण तांबे के बाद सीपीएल में खेलने वाले सिर्फ़ दूसरे पुरूष भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस साल के आईपीएल के बाद अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़राबानी ने भी व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया है। वह भी सेंट किट्स टीम का हिस्सा थे और तीन मैचों में उन्हें 10.61 की इकॉनमी के साथ सिर्फ़ एक विकेट मिला था। सेंट किट्स ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ बेनी हॉवेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ विल स्मिड को शामिल किया है।
सेंट किट्स को फ़िलहाल छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है, हालांकि उनके पहले दो मैच बारिश के कारण रद्द भी हो गए थे। इसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.