तिहरा शतक लगा कर अंतुम नक़वी ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट में रचा इतिहास
24 वर्षीय बल्लेबाज़ ने अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़े

24 वर्षीय अंतुम नक़वी ने ज़िम्बाब्वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना तिहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका दूसरा सीज़न है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट में वह पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है। अंतुम ज़िम्बाब्वे के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वेस्ट राइनो टीम की कप्तानी करते हैं।
लोगन कप में वेस्ट राइनो और मेटाबेलेलैंड टस्कर के बीच खेले गए मुक़ाबले के तीसरे दिन की शुरुआत के समय अंतुम 250 के निजी स्कोर पर थे। साथ ही उनकी टीम टस्कर के 126 रनों के जवाब में सिर्फ़ तीन विकेट के नुक़सान पर 461 रन बना चुकी थी। अंतुम ने तीसरे दिन भी अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए, 300 के आंकड़े को प्राप्त किया और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़े।
जब अंतुम ने 265 के निजी स्कोर को पार किया तो उन्होंने लोगन कप में सबसे बड़े निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड इससे पहले सेफ़ास झूवाओ के नाम था, जो उन्होंने 2018 के सीज़न में बनाया था। इसके बाद वह जब 279 के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। रे ग्रिपर ने 1967-68 के क्यूरी कप में नाबाद 279 रन बनाए थे।
लोगन कप को प्रथम श्रेणी दर्ज़ा मिलने से पहले ब्रायन डेविसन ने 1973-74 में 299 रनों की पारी खेली थी। जब अंतुम ने 300 के स्कोर को प्राप्त किया तो उन्होंने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
इससे पहले काउंटी क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे के ग्रीम हिक और मरे गुडविन ने 300 रन बनाए थे लेकिन ज़िम्बाब्वे क्रिकेट में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया था।
हालांकि ज़िम्बाब्वे की धरती पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उच्चतम स्कोर न्यूज़ीलैंड के मार्क रिचर्डसन का है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे ए के ख़िलाफ़ 2000-01 में 306 रनों का निजी स्कोर बनाया था। अंतुम इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देते लेकिन वह जैसे ही 300 के स्कोर पर पहुंचे तो उनकी टीम ने पारी घोषित कर दी।
अंतुम ने अपने तिहरे शतक के लिए 295 गेंदों का सामना किया और 444 मिनट तक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपनी पारी में 30 चौके और 10 सिक्सर लगाए।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.