गंभीर भारतीय टेस्ट दल के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे
एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI तय करना गंभीर की प्राथमिकता होगी
पुजारा से समझिए क्यों पिंक गेंद ज़्यादा परेशान करती है?
"गेंद के ऊपर ज़्यादा लैकर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्विंग अधिक मिलती है"भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे। वह "व्यक्तिगत कारणों" के चलते भारत लौट आए थे।
गंभीर ने भारत के दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया था, जिसे बारिश के कारण बाद में सीमित ओवरों के मुक़ाबले में बदल दिया गया था। यह मैच कैनबरा में प्रधान मंत्री XI के ख़िलाफ़ खेला गया था। गंभीर 25 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट के समापन के बाद 26 नवंबर को स्वदेश लौटे थे।
6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाला बार्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का मुक़ाबला होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
गंभीर की अनुपस्थिति में अभिषेक नायर, रयान टेन डेशकाटे और मोर्ने मोर्कल ने टीम के अभ्यास सत्र की अगुवाई की थी और कैनबरा मैच में टीम के साथ रहे। यह मैच भारत ने छह विकेट से जीता, जिसमें हर्षित राणा (44 रन देकर 4 विकेट) और शुभमन गिल (62 गेंदों में 50 रन) ने अहम भूमिका निभाई।
रोहित ने नंबर-4 पर खेला, कोहली, पंत और बुमराह ने नहीं किया अभ्यास
डे-नाइट अभ्यास मैच में प्रधान मंत्री XI के ख़िलाफ़ भारत की जीत के मायने समझिए सैयद हुसैन के साथअब गंभीर को टीम की प्लेइंग XI पर होने वाली पेचीदा चर्चाओं का हिस्सा बनना होगा। रोहित शर्मा, जो पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान हैं, पहले टेस्ट से अनुपस्थित रहने के बाद टीम से जुड़ चुके हैं। रोहित ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट छोड़ा था। उनकी ग़ैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारत को 295 रनों की शानदार जीत दिलाई थी।
इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण गिल पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।
अगर भारत रोहित और गिल को देवदत्त पड़िक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह अंतिम एकादश में लाता है, तो अगला सवाल यह बनेगा कि ओपनिंग कौन करेगा। पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 200 से ज़्यादा रनों साझेदारी की थी। गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच के संकेतों से ऐसा लग रहा है कि जायसवाल और राहुल ओपनिंग जारी रखेंगे, जबकि गिल पड़िक्कल की जगह नंबर 3 पर खेलेंगे और रोहित संभवतः विराट कोहली के बाद मिडल ऑर्डर में उतरेंगे। अभ्यास मैच में भी रोहित नंबर-4 पर ही खेलने आए थे जहां 11 गेंदों का सामना करने के बाद वह स्लिप में 3 रन बनाकर पकड़े गए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.