News

पिंडलियों में खिंचाव के कारण जॉश इंगल्स बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर

ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है

तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच जॉश इंगल्स ने दो BBL मैच खेलें  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंगल्स पिंडलियों में हुए खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। इंगल्स मेलबर्न टेस्ट में खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन सब्स्टीट्यूट फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें यह खिंचाव महसूस हुआ।

Loading ...

इस वजह से वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। यह रिप्लेसमेंट नेथन मैक्सवीनी हो सकते हैं, जो इस सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेले थे। मैक्सवीनी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में नंबर तीन या चार पर खेलते हैं।

इस चोट के कारण अब इंगल्स के इस सीज़न BBL का भी आगे हिस्सा होने पर संदेह हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगा कि वह अगले महीने के आख़िर में होने वाले श्रीलंका टेस्ट दौरे तक फ़िट हो जाएंगे। श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक तैयारी कैंप के लिए UAE जाएगा, जिसके लिए अभी 22 दिन बाक़ी है।

तेज़ गेंदबाज़ जाय रिचर्डसन भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल के साथ बने रहेंगे। शनिवार को तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को पीठ दर्द की शिक़ायत उभरी थी और उन्होंने मैदान में ही उपचार लिया था। हालांकि रविवार सुबह SEN रेडियो से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फ़िट हैं।

Josh InglisNathan McSweeneyIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of Australia