गावस्कर : रोहित को अगले मैचों में ओपनिंग करना चाहिए
शास्त्री ने भी रोहित को शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने की सलाह दी है

एडिलेड टेस्ट में मध्य क्रम में आकर दोनों पारियों में विफल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि रोहित को अगले मैचों में ओपनिंग ही करनी चाहिए।
गावस्कर ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "मुझे लगता है कि अगले टेस्ट में रोहित को ही ओपनिंग करना चाहिए। मैं मानता हूं कि पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बाद लंबा गैप आया और रोहित ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी की। मैं मानकर चल रहा हूं कि भारत अगले टेस्ट में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी करेगा। ऐसे में रोहित नई गेंद से बल्लेबाज़ी करें यानि ओपन करें, क्योंकि वहीं पर उनका स्वभाविक खेल है। वहीं राहुल जब बल्लेबाज़ी करने आएंगे तो उम्मीद है कि वे दूसरी नई गेंद के समय आएंगे।"
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने उनकी बात काटते हुए कहा, "देखिए जो मैंने पर्थ में देखा उसमें दिखा कि केएल राहुल के पास बहुत अच्छी तक़नीक है। वह वहां पर बहुत अच्छे से खेल रहे थे, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सीरीज़ के बीच में ऐसा कोई बदलाव किया जाना चाहिए।"
बता दें कि एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर रोहित मात्र नौ ही रन बना पाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी है, जिसमें अभी यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है।
वहीं रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "यही कारण है कि मैं उनको शीर्ष पर चाहता हूं, क्योंकि वहां पर वह आक्रामक और प्रभावी रहते हैं। उसी शारीरिक भाषा देखकर लगा कि वह वहां पर अधिक ही शांत था।"
"तथ्य यह है कि उसने रन नहीं बनााए, मुझे नहीं लगता कि वह वहां पर अधिक मैदान पर था। मैं चाहता था कि वह वहां पर और अधिक जुड़े और ज़्यादा उत्साहित हो।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.