सिराज : हेड ने 'वेल बॉल्ड' नहीं कहा था, वो झूठ है
आउट होने के बाद हेड और सिराज के बीच पैदा हुए विवाद पर दिया जवाब
Rohit: It's my job to back Siraj's aggression
The India captain says the Siraj-Head incident is not a big deal, and that Mohammed Shami could join the team soonएडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शतक लगा चुके ट्रैविस हेड को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज और हेड के बीच गहमागहमी दिखाई दी। दिन के अंत में हेड पत्रकार वार्ता में आए और कहा कि उन्होंने तो बस उनको वेल बॉल्ड कहा था, अगर वह इसी तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो वह उनकी मर्जी है। अब सिराज ने जवाब देते हुए कहा है कि जो भी उन्होंने कहा वह झूठ है। उन्होंने वेल बॉल्ड तो बिल्कुल नहीं कहा था।
तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ब्रॉडकास्ट पर उन्होंने हरभजन सिंह से कहा, "वह बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था, लेकिन अंत में जब एक अच्छी गेंदं पर बल्लेबाज़ छक्का मार देता है तो आपको उसका विकेट लेने का जुनून आ जाता है। मैंने जब अगली गेंद पर उसका विकेट लिया तो मैंने जश्न मनाया। जिसके बाद उसने मुझे कुछ गाली दी, लेकिन उसने पत्रकार वार्ता में कहा कि उसने वेल बॉल्ड बोला, तो मैं बता देता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। हम हर किसी का सम्मान करते हैं। क्रिकेट सज्जन लोगों का खेल है, जो उनका तरीक़ा था, वह बिल्कुल सही नहीं था।"
दरअसल, शतक लगा चुके हेड ने अपनी आक्रामकता जारी रखी थी। वह लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर प्रहार कर रहे थे। सिराज जब गेंदबाज़ी करने आए तो उनकी एक बाउंसर पर हेड ने डीप मिडविकेट पर छक्का लगा दिया। इसी गेंद के बाद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया। इसी बीच यह गहमागहमी हुई थी।
भारतीय टीम के तीसरे दिन के प्लान पर सिराज ने कहा, "भारत को यह तो पता है कि कमबैक कैसे करना है। हम हार नहीं मानते हैं, जहां से गिरे वहीं से उठने का प्रयास करते हैं। हमें पता है अगर हम यहां पर रन बनाते हैं तो मैच में वापसी कर सकते हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.