सिराज के साथ टकराव पर हेड : मैं इस तरह का खेल खेलने में विश्वास नहीं रखता
सिराज द्वारा हेड को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के घटनाक्रम पर मॉर्केल ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ का बचाव किया
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन
07-Dec-2024
एडिलेड ओवल में शतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड ने मोहम्मद सिराज के साथ हुए टकराव पर कहा कि यह इस सीरीज़ में पहली बार नहीं है जब मेहमान टीम जश्न मनाने के क्रम में ज़रूरत से ज़्यादा उत्तेजित हुई है।
सिराज ने हेड द्वारा छक्का खाए जाने के बाद फ़ुलर गेंद पर हेड को बोल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने हेड को ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया। इसके जवाब में हेड ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि वह प्रतिक्रिया देने के लिए ख़ुद से निराश थे।
हेड ने कहा, "मैंने उनसे मज़ाक में कहा था कि उन्होंने अच्छी गेंद डाली और उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया। मैं इस मामले को अधिक चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहता। मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं गेम खेलता हूं मैं एक बेहतर प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर सकता था। जिस तरह गेम की स्थिति थी, उस हिसाब से मैं ऐसी प्रतिक्रिया देखकर आश्चर्य चकित था।"
"इस मामले ने तूल पकड़ लिया और इसलिए मैं अपनी प्रतिक्रिया के लिए निराश हूं। लेकिन मैं अपना पक्ष भी रखना चाहूंगा। मैं इस तरह का खेल खेलना पसंद नहीं करता और मुझे लगता है कि मेरे टीम के साथी भी यही सोच रखते हैं। इसलिए अगर मैं वैसा होता देखता हूं तो स्वाभाविक है कि मैं प्रतिक्रिया दूंगा, और मैंने वैसा किया भी।"
हेड ने बताया कि इस सीरीज़ में पहले भी उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है जब पर्थ में दूसरी पारी में वह 89 के स्कोर पर आउट हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिराज के साथ हुए टकराव के बावजूद वह यह उम्मीद करते हैं कि दोनों टीमों के बीच संबंधों में खटास नहीं आए।
"व्यक्तिगत तौर पर जो मेरे साथ चर्चा हुई है मैं उस पर टिप्पणी करूंगा। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच संबंध अच्छे हैं इसलिए आउट होने के बाद जो मुझे कुछ प्रतिक्रियाएं मिली, उससे मैं निराश हूं। जिस तरह का खेल मैं खेलना पसंद करता हूं, मैं अच्छा समय बिताने और अपने खेल का लुत्फ़ उठाने आता हूं। मैं फ़ील्डरों के साथ मज़ाक करता हूं, हर किसी से बात करता हूं। दोनों टीमें एक दूसरे का सम्मान करती हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में विपक्षी टीम के लिए काफ़ी सम्मान है।"
हालांकि भारतीय गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्केल ने सिराज का बचाव करते हुए उनके खेलने के जज़्बे का हवाला दिया। हेड के आउट होने के बाद सिराज को एडिलेड ओवल में टी ब्रेक होने से पहले तक काफ़ी चिढ़ाया गया, जब भी वो गेंदबाज़ी करते या गेंद को छूते तो दर्शक उन्हें चिढ़ाते नज़र आ रहे थे।
मॉर्केल ने कहा, "सिराज उस तरह के खिलाड़ी हैं जो गेंद हाथ में होने पर अपना 100 फ़ीसदी देते हैं और वह गेंदबाज़ी यूनिट में ऐसा ही जोश लेकर आते हैं। स्कोरबोर्ड पर जैसी भी स्थिति हो वह अपना 100 फ़ीसदी देने में विश्वास रखते हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की बड़ी सीरीज़ में ऐसे पल आने की संभावना हमेशा बनी रहती है। जब मैच या सत्र ऐसी स्थिति में हो तो ऐसे पल आना स्वाभाविक है। वे दोनों उस तरह के खिलाड़ी हैं जो पूरी मेहनत के साथ इस खेल को खेलते हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि खेल के बाद वह दोनों एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होंगे।"
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।