News

अपने करियर से संतुष्ट हैं डेविड वॉर्नर

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरा टी20आई, घर पर वॉर्नर का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच था

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी अंतिम अंतर्राष्ट्रीय पारी खेल ली है। वॉर्नर का रिटायरमेंट प्लान जग ज़ाहिर है। वह आगामी टी20 विश्व कप खेलने से पहले न्यूज़ीलैंड में खेली जानी वाली टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे।

Loading ...

पर्थ में मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान वॉर्नर ने एडम गिलक्रिस्ट से कहा, "मैं अपने करियर को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हैं। अब यह युवाओं के आने और अपनी प्रतिभा को दर्शाने का समय है। हमारे पास कई अच्छे टैलेंट हैं और उनके हाथों में ऑस्ट्रेलिया का भविष्य सुरक्षित नज़र आ रहा है।"

एक महीने पहले अपने अंतिम टेस्ट पारी की तरह उन्होंने इस बार भी अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि 49 गेंदों पर वॉर्नर की खेली गई 81 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी। टेस्ट से संन्यास लेने के दौरान वॉर्नर ने वनडे से भी अपने संन्यास की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में खेलने की अपनी संभावनाओं के दरवाज़ों को बंद नहीं किया था।

वह अगले सप्ताह, तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड जाएंगे, इसके बाद जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला के लिए उपलब्ध होने से पहले वॉर्नर ILT20 का हिस्से थे लेकिन वहां उनका बल्ला शांत ही रहा था। हालांकि कैरिबियाई टीम के ख़िलाफ़ खेले तीन टी20 मैच में वॉर्नर के बल्ले से 173 रन निकले। वह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ़ 53 रन दूर हैं।

होबार्ट में खेला गया पहला टी20 खेलते ही वॉर्नर, विराट कोहली और रॉस टेलर के उस क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने हर प्रारूप में कम से कम 100 मैच खेले हैं।

कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, "उनका करियर कई मायनों में शानदार रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बड़ी सेवा की है। हमें खेद है कि घर पर उनके अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच में हम उनके लिए मैच नहीं जीत सके।"

David WarnerWest IndiesAustraliaAustralia vs West IndiesWest Indies tour of Australia

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं