News

बेली ने की पुष्टि, चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता का कहना है कि मैक्सवेल और स्टार्क से उनके भविष्‍य पर अभी बात नहीं हुई

चैंपियंस ट्रॉफ़ी नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर  ICC/Getty Images

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास के बाद, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए खु़द को उपलब्‍ध बताने के बावजूद डेविड वॉर्नर के नाम पर अगले साल होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

Loading ...

वॉर्नर ने जनवरी में कहा था कि पिछला साल वनडे विश्‍व कप जीतने के साथ ही उनका इस प्रारूप में करियर समाप्‍त हो गया है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के टी20 विश्‍व कप से बाहर होने के बाद हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए खुद को उपलब्‍ध रखने की बात कही थी। लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के राष्‍ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि वॉर्नर को पूरी तरह से रिटायर्ड मान लिया गया था और सभी प्रारूप के खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।

बेली ने कहा, "हमारा समझना यह है कि डेविड रिटायर्ड हो चुके हैं और जिस तरह से उनका तीनों प्रारूपों में करियर रहा है उसकी सराहनी की जानी चाहिए। तो हमारी रणनीति यह है कि वह पाकिस्‍तान में नहीं होंगे।"

"आप कभी नहीं जानते कि कौन कब मज़ाक कर रहा है… । उनका करियर शानदार रहा है। हम उनकी उपलब्धियों की सराहना भी करते हैं। बीतते समय के साथ हम उनकी विरासत को हमेशा याद रखेंगे । लेकिन जहां तक ​​इस टीम की बात है और यह अभी एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तीनों प्रारूपों में कुछ अलग-अलग खिलाड़ियों को शामिल करने की यात्रा रोमांचक होने वाली है।"

बेली ने आगे यह भी कहा कि बाक़ी के सीनियर खिलाड़ियों (टी20 और वनडे में) को वह अभी भी तरजीह दे रहे हैं लेकिन वह भविष्य के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। ख़ास कर के T20 प्रारूप में वह अपनी टीम में आने वाले बदलावों पर नज़र रख रहे हैं। इसी कारण से कूपर कोनॉली और फ़ेजर मक्गर्क को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे पर मौक़ा दिया गया है।

मैथ्‍यू वेड इस प्रारूप को अब छोड़ चुके हैं और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उनका पिछला मैच उनका आख़‍िरी मैच था लेकिन यह आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। मिचेल स्‍टार्क और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को टी20आई से आराम दिया गया है लेकिन भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 विश्‍व कप से पहले उनके लंबे करियर के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। ऑस्‍ट्रेलिया को इस साल नौ टी20आई खेलने हैं, जिसमें स्‍कॉटलैंड, इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ तीन-तीन मैचों की सीरीज़ खेलनी है और इसके बाद अगले साल जुलाई में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ उनके घर में टी20आई मैच खेलने से पहले उनका कोई मैच नहीं है। इसका मतलब है कि यहां से अगले T20 विश्‍व कप से पहले तक उनके पास 17 टी20आई मैच ही होंगे।

बेली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि डेविड के अलावा अभी किसी की जगह पक्‍की है। हम इस दल के साथ इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं। यदि अवसर पैदा होते हैं या विभिन्न बिंदुओं पर अंतराल होते हैं तो यह कहने की कोई आवश्यकता नहीं है कि वेडी वापस नहीं आ सकते हैं। लेकिन इस समय हम जॉश इंग्‍लस के साथ जाकर उत्‍साहित हैं।"

"अगला टी20 विश्व कप 2026 है, इसलिए मुझे लगता है कि इस टीम में हम जो देख रहे हैं उससे कुछ और बदलाव हो सकते हैं, लेकिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए [स्टार्क और मैक्सवेल] नहीं, हमने इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है कि वे अपनी टी20 यात्रा के बारे में क्या सोचते हैं।"

"ग्‍लेन और मिच के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी काफ़ी अहम है। और विशेष रूप से स्टार्क, मुझे लगता है कि उसके पास बहुत बड़ी ज़‍िम्‍मेदारी आने वाली है। स्पष्ट रूप से इस सीरीज़ के आसपास लिए गए कुछ निर्णय लोगों को प्राथमिकता देने और उन्हें वास्तव में आगे बड़ी ज़‍िम्‍मेदारी के लिए तैयार करने के बारे में हैं। जहां तक ​​खिलाड़ियों के भविष्‍य की बात है तो यह देखना कि खिलाड़ी कहां ख़त्म करते हैं, हमने वह बातचीत नहीं की है।"

पिछले महीने के टी20 विश्व कप पर बात करते हुए, बेली ने कहा कि इस बात की लगातार निराशा थी कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बमुश्किल 36 घंटों में सब ही बिखर गया, क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान से उसकी हार हुई थी और भारत उस समय तक अजेय रहा था।

उन्‍होंने कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि यह टी20 टीम बहुत अच्‍छी टीम थी। मुझे कभी नहीं लगा कि हमें दोबारा से शुरुआत करनी होगी। लेकिन अब अन्‍य खिलाड़‍ियों को देखने का यह बेहतरीन मौक़ा है। कूपर उनमें से एक हैं, जिन्‍हें मौक़ा नहीं मिला था। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई दौरों पर रहे हैं और एक या दो मैच खेले हैं, लेकिन उन्‍हें पूरी तरह से मौक़ा नहीं मिल पाया है। तो अब उनको अधिक मौक़ा मिलेगा और इस पर काम होगा कि टीम या दल में उनको कैसे फ़‍िट किया जा सकता है।"

David WarnerGeorge BaileyMatthew WadeMitchell StarcGlenn MaxwellAustraliaAustralia tour of EnglandAustralia tour of Scotland

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।