जन्मदिन पार्टी में फिसलने के कारण मैक्सवेल लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के पैर में फ़्रैक्चर हुआ है

एक जन्मदिन पार्टी में फिसल जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पैर में फ़्रैक्चर आया है और वह लंबे समय तक ऐक्शन से बाहर रह सकते हैं। मैक्सवेल के घुटने के नीचे पैर में फ़्रैक्चर हुआ है और शनिवार को उनकी सर्ज़री हुई।
कहा जा रहा है कि वह अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे और उनके पीछे दौड़ते-दौड़ते गिर पड़े। फ़िलहाल वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वह मेलबर्न स्टार्स की ओर से बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से दिसंबर में होने वाले साउथ अफ़्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे। अब देखना होगा कि वह अगले साल फ़रवरी में होने वाले भारत दौरे से पहले क्या ठीक हो पाएंगे?
राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। ग्लेन हमारे सीमित ओवर क्रिकेट के एक अहम सदस्य हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें चोट से उबरने में अपनी पूरी मदद देगा।"
इंग्लैंड दौरे पर शॉन एबट मैक्सवेल की जगह लेंगे।
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.