News

भारत के ख़िलाफ़ पहले वनडे से बाहर हुए तस्कीन

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल का भी खेलना संदिग्ध

एक घरेलू मैच के दौरान तस्कीन चोटिल हो गए थे  Getty Images

बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद पीठ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ पहले वनडे से बाहर हो गए हैं, वहीं कप्तान तमीम इक़बाल का भी खेलना संदिग्ध है। तमीम को बुधवार के अभ्यास सत्र के दौरान जांघ में चोट लगी थी।

Loading ...

चयनकर्ताओं ने तस्कीन के बैकअप के रूप में शोरिफ़ुल इस्लाम को बुलाया है, जो कि फ़िलहाल इंडिया ए के ख़िलाफ़ अनाधिकृत टेस्ट में खेल रहे हैं।

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने बताया, "तस्कीन पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। उनके फ़िटनेस टेस्ट के बाद ही अन्य मैचों में उनकी उपलब्धता पर फ़ैसला लिया जाएगा। इसके अलावा तमीम भी जांघ की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि हम आने वाले दिनों में उनकी चोट का आंकलन करेंगे।"

20 नवंबर को तस्कीन एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए थे। वह पिछले कुछ दिनों से दर्द निवारक इंजेक्शन ले रहे हैं। इससे पहले वह साल की शुरुआत में भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

भारत के ख़िलाफ़ पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा।

Taskin AhmedTamim IqbalBangladeshIndiaIndia tour of Bangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84