News

न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ के लिए तमीम इक़बाल, महमुदउल्लाह की वापसी

शाकिब, मुशफ़िकुर, मेहदी और तस्कीन समेत कई खिलाड़ियों को विश्राम, लिटन होंगे कप्तान

विश्व कप से ठीक पहले तमीम और महमुदउल्लाह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है  AFP via Getty Images

बांग्लादेश ने 21 सितंबर से ढाका में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों के दल में अनुभवी तमीम इक़बाल और महमुदउल्लाह को चयनित किया है। हालांकि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज़, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शोरिफ़ुल इस्लाम को 21 और 23 सितंबर को होने वाले मैचों के लिए विश्राम दिया गया है।

घुटने की सर्जरी के कारण इस साल के विश्व कप की दावेदारी से बाहर होने वाले इबादत हुसैन भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एशिया कप में हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नजमुल हुसैन शांतो भी इस दल का हिस्सा नहीं बनेंगे। शाकिब के ना होने से लिटन कुमार दास टीम की कप्तानी करेंगे।

तमीम ने 6 जुलाई को एक भावुक प्रेस वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला सुनाया था। हालांकि एक दिन बाद बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख़ हसीना से मिलने के बाद उन्होंने यह निर्णय वापस ले लिया था। इसके बाद 3 अगस्त को उन्होंने कप्तानी से इस्तीफ़ा लेने का फ़ैसला सुनाया था और साथ ही अपने चोटों से उबरने के उद्देश्य से एशिया कप को मिस करने का निर्णय सुनाया था।

Loading ...

महमुदउल्लाह मार्च में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट खेलने के बाद इस प्रारूप में पहली बार दिखेंगे। उन्हें मार्च-अप्रैल में आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज़ में विश्राम दिया गया था, लेकिन मई में इसी विपक्ष के ख़िलाफ़ चेम्सफ़र्ड में हुए मैचों के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया था। वह अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध और फिर एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे।

पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश दल: लिटन कुमार दास (कप्तान), तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, अनामुल हक़, तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, नुरुल हसन, महेदी हसन, नासुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तनज़ीम हसन साकिब, तंज़िद हसन तमीम, ज़ाकिर हसन, रिशाद हुसैन, सैय्यद ख़ालिद अहमद

Tamim IqbalMahmudullahShakib Al HasanLitton DasBangladeshNew Zealand tour of Bangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है