पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने लसिथ मलिंगा के 107 विकेटों को छोड़ा पीछे

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं उन्होंने ये कीर्तिमान स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ टी20 विश्वकप के पहले दौर के मैच में हासिल किया।
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ माइकल लीस्क को अपना शिकार बनाते ही शाकिब ने श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के 107 विकेटों को पीछे छोड़ दिया। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज़ के नाम अब 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 108 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना 100वां विकेट झटका था, और तभी वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए थे।
शाकिब आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर और आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भी नंबर-1 का स्थान अपने पास रखे हुए हैं।
इसी साल जुलाई में शाकिब अपने देश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने थे, और उन्होंने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफ़े मुर्तज़ा के 269 विकेटों को पीछे छोड़ दिया था। इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में भी शाकिब के ही नाम सबसे ज़्यादा विकेट हैं। इतना ही नहीं शाकिब उन सिर्फ़ चार ऑलराउंडर्स में शुमार हैं जिन्होंने वनडे में 6000+ रन और 250+ विकेट लिए हों।
टी20 क्रिकेट में फ़िलहाल शाकिब सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर हैं, उन्होंने 346 टी20 में 388 विकेट झटके हैं। जबकि टी20 में 5000+ रन, 300 विकेट और 50 कैच लेने वाले वह सिर्फ़ चौथे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा इस क्लब में कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसल ही हैं।
मोहम्मद इसाम (@isam84) ESPNcricinfo बांग्लादेशी संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.