दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश ने रद्द की ट्रेनिंग
बांग्लादेश की टीम छह नवंबर को दिल्ली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना मैच खेलने वाली है

टीम निदेशक ख़ालिद महमूद के अनुसार बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में अपना प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया है।
बांग्लादेश की टीम 6 नवंबर को श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले विश्व कप मैच के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी। उन्होंने शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम में तीन प्रशिक्षण सत्र निर्धारित किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच था।
गुरुवार को दिल्ली में हवाई आपातकाल घोषित कर दिया गया था, क्योंकि शहर में कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर चला गया था, जिससे सरकार को दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने और निर्माण और वाहन यातायात पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
महमूद ने शुक्रवार को कहा, "आज हमारा प्रशिक्षण सत्र था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण अभ्यास नहीं करने का फ़ैसला किया गया है। हमारे पास प्रशिक्षण के लिए दो और दिन हैं। हमारी टीम के कुछ सदस्यों को खासी की समस्या हुई है, इसी कारण से हम जोख़िम नहीं लेना चाहते थे। हम बीमार नहीं होना चाहते हैं। 6 नवंबर को होने वाले मैच के लिए सभी खिलाड़ियों का फ़िट रहना महत्वपूर्ण है। "
शनिवार को बांग्लादेश का प्रशिक्षण सत्र भी शाम को है, जबकि रविवार को उनका प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से निर्धारित है।
बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत के विश्व कप मैच से पहले रोहित शर्मा ने मुंबई और देश में अन्य जगहों पर बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आने वाली पीढ़ियां भारत में "बिना किसी डर के" रह सकें। उसी दिन, बीसीसीआई ने कहा था कि वह हवा की गुणवत्ता के मुद्दे को देखते हुए मुंबई और दिल्ली होने वाले मैचों के लिए किसी भी तरह की आतिशबाज़ी करने की अनुमति नहीं देगा।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं। @isam84
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.