मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रोहित शर्मा ने मुंबई की ख़राब होती हवा पर जताई चिंता

हवा की ख़राब गुणवत्ता को देखते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में मैच के दौरान होने वाली आतिशबाज़ी पर रोक लगा दी है

A view of the air pollution in Mumbai during the World Cup, October 21, 2023

21 अक्तूबर 2023, मुंबई  •  LightRocket via Getty Images

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई की ख़राब होती हवा पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि भारत का भविष्य 'बिना इन ख़तरों के डर' के रह सके।
रोहित ने मुंबई में होने वाले श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच से पहले कहा, "एक आदर्श दुनिया में आप ऐसी परिस्थितियों को नहीं चाहते हैं। मुझे पता है कि ज़िम्मेदार लोग इससे निपटने के उपाय कर रहे होंगे। यह आदर्श स्थिति नहीं हैं। हमें अपने भविष्य की पीढ़ियों के बारे में सोचना होगा।
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भी मुंबई की वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे।
रूट ने कहा था, "मैंने कभी भी ऐसी परिस्थितियों में नहीं खेला है। मैं इससे अधिक गर्मी में खेला हूं, लेकिन यहां पर आपको लग रहा है कि आप सांस भी नहीं ले सकते। आप मैदान पर जाते हो और आपका जुराब जल्दी भींग जाता है और आपको सांस लेने में दिक्कत होती है। यह बहुत कठिन था, लेकिन भारत में आपको ऐसी परिस्थितियों में खेलना होता है।"
हवा की ख़राब गुणवत्ता को देखते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में मैच के दौरान होने वाली आतिशबाज़ी पर रोक लगा दी है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "बोर्ड पर्यावरणीय मामलों पर बहुत ही संवेदनशील है। हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई में मैचों के दौरान पटाखों के उपयोग पर रोक लगाते हैं। हम फ़ैंस और खिलाड़ियों की स्वास्थ्य चिंताओं के लिए गंभीर हैं।"
मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट ने मुंबई की ख़राब होती वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और स्वतः संज्ञान लिया था। मुंबई को अभी भारत बनाम श्रीलंका और सेमीफ़ाइनल मैच को लेकर कुल तीन मैचों की मेज़बानी और करना है।