मैच (27)
The Ashes (1)
ILT20 (3)
Sa Women vs IRE Women (1)
ENG Lions Tour (1)
NPL (1)
Sheffield Shield (3)
WBBL (1)
SMAT (16)
ख़बरें

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में भी नहीं खेलेंगे

कम से कम और दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएगा यह भारतीय ऑलराउंडर

Hardik Pandya injured his left ankle on his follow-through, Bangladesh vs India, World Cup, Pune, October 19, 2023

हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान एड़ी में चोट लगी थी  •  ICC via Getty Images

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्व कप के कम से कम अगले दो मैचों में और नहीं खेल पाएंगे, जो कि श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ क्रमशः गुरूवार और रविवार को होना निर्धारित है। उन्हें 19 अक्तूबर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान फ़ॉलो थ्रू में फ़ील्डिंग करते वक़्त एड़ी में चोट लगी थी। अभी वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
भारतीय टीम अपने छह में से छह मुक़ाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है और उन्हें अपने प्रमुख ऑलराउंडर को एकादश में शामिल करने की कोई जल्दबाज़ी नहीं है। भारत का अंतिम लीग मुक़ाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में है और हो सकता है कि हार्दिक सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले से पहले इस मैच में मैच प्रैक्टिस लेने उतरे।
हार्दिक एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम को संतुलन देते हैं और उन्हें रिप्लेस करने के लिए भारतीय टीम को दो बदलाव करने पड़ गए। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाने का फ़ैसला करना पड़ा। टीम में वापसी के बाद से ही शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेने के अलावा शमी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी चार विकेट अपने नाम किए।