मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर हुए हार्दिक

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में लगी थी चोट

Hardik Pandya injured his left ankle on his follow-through, Bangladesh vs India, World Cup, Pune, October 19, 2023

हार्दिक को गेंदबाज़ी के दौरान फ़ील्डिंग करते वक़्त चोट लगी थी  •  ICC via Getty Images

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रविवार को धर्मशाला में होने वाले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में अपनी ही गेंदबाज़ी के दौरान फ़ील्डिंग करते वक़्त हार्दिक पंड्या की एड़ी मुड़ गई और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह घटना पारी के नौवें ओवर के दौरान हुई, जो हार्दिक के पहले ओवर की तीसरी गेंद थी।
इसके बाद भारत के फ़िज़ियो दौड़ते हुए मैदान पर आए और उन्होंने चोट पर कुछ काम किया। इसके बाद हार्दिक ने फिर से गेंदबाज़ी की कोशिश की, लेकिन वह काफ़ी दर्द में नज़र आ रहे थे। फिर वह मैदान से बाहर गए और विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया। उन्हें स्कैन के लिए बाहर अस्पताल ले जाया गया और अब उनके अगले मैच से बाहर होने की ख़बर आ रही है।
वह धर्मशाला नहीं जाएंगे और अगले रविवार को लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम के द्वारा आराम करने की सलाह दी गई है और वह लगातार निगरानी में भी रहेंगे।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "उसे (हार्दिक को) थोड़ी सी चोट लगी है। हालांकि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि यह बड़ी चोट नहीं है। हम दिन प्रतिदिन उनकी चोट का आंकलन करेंगे।"
हार्दिक ने इस विश्व कप के पहले तीन मैचों में 16 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए हैं। वह भारत के छठे गेंदबाज़ी विकल्प हैं, जिसकी भारत को सबसे अधिक ज़रूरत थी। उन्हें अभी विश्व कप में बल्लेबाज़ी का उतना मौक़ा नहीं मिला है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में विशेषज्ञ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर से अधिक पंड्या पर विश्वास जताया है और शार्दुल ने सिर्फ़ 8 ओवर किए हैं। शार्दुल बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं, लेकिन शायद उन्हें नंबर सात से पहले भेजना उचित ना हो।
इसलिए भारत उम्मीद करेगा कि हार्दिक की यह चोट गंभीर ना हो, नहीं तो उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाना पड़ सकता है। फिर उनके पास एकादश में अतिरिक्त गेंदबाज़ भी नहीं बचेगा।