कोहनी की चोट से उबरने के बाद गायकवाड़ ने लगाया बेहतरीन शतक
दलीप ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में लंबी पारी खेलने के बाद गायकवाड़ ने कहा कि घर में परिवार के साथ समय बिताने का उन्हें फ़ायदा हुआ
ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंट्रल ज़ोन के ख़िलाफ़ शानदार 184 रन बनाए • PTI
तन्मय अग्रवाल : क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल है और अब मैं इसे इसी रूप में ले रहा हूं
लाल गेंद क्रिकेट में उबाऊ समय का लुत्फ़ उठाना सीख रहे हैं अर्शदीप
पराग : अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह नहीं मिली तो घरेलू क्रिकेट के ज़रिए वापसी करूंगा
यश ढुल: मेरा लक्ष्य हमेशा तेज़ी से रन बनाना होता है
पीड़ाओं के परे : वर्तमान पर टिका है नॉर्थ ईस्ट ज़ोन का भविष्य
"IPL में मेरी बहुत ही अजीब सी चोट थी और इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता था। मैंने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया, घर पर समय का आनंद लिया और फिर अब लय व रूटीन में आने के लिए छोटी-छोटी चीज़ें करने की कोशिश कर रहा हूं।"ऋतुराज गायकवाड़
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं