मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

रिज़र्व के तौर पर श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे चमीरा और मैथ्यूज़

श्रीलंका विश्‍व कप में अकेली टीम है जो अभी तक अपने तीनों ही मैच हारी है

Dushmantha Chameera takes off after getting Najibullah Zadran, Sri Lanka vs Afghanistan, 3rd ODI, Hambantota, June 7, 2023

चमीरा लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए चोटिल हो गए थे  •  AFP/Getty Images

ऑलराउंडर ऐंजेलो मैथ्‍यूज़ और तेज़ गेंदबाज़ दुश्‍मांता चमीरा श्रीलंका की विश्‍व कप टीम से रिज़र्व खिलाड़‍ियों के तौर पर जुड़ेंगे।
दोनों के शुक्रवार को टीम से जुड़ने की संभावना है और श्रीलंका को शनिवार को लखनऊ में नीदरलैंड्स के ख़‍िलाफ़ अपना चौथा मैच खेलना है लेकिन वे टीम में तब भी जुड़ सकते हैा जब किसी खिलाड़ी को चोट लगे। तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना कंधे में जकड़न की वह से पिछला मैच नहीं खेले थे।
श्रीलंका अभी तालिका में सबसे नीचे है और वे साउथ अफ़्रीका, पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ अपने तीनों मुक़ाबले हारी है। वह अकेली टीम है जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
उनके कप्‍तान दसुन शनाका पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उन्‍हें उबरने में तीन सप्‍ताह का समय लगेगा, जिसके बाद पिछले मैच में उनकी जगह चमिका करुणारत्‍ना खेले थे। कुसल मेंडिस ने ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ टीम की कप्‍तानी की थी।
31 वर्षीय चमीरा श्रीलंका की विश्‍व कप टीम में चुने जाने के पसंदीदा थे लेकिन वह तब तक फ़‍िट नहीं हो पाए थे। वह श्रीलंका के लिए विश्‍व कप क्‍वाल‍िफ़ायर में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ खेले थे। इसी बीच उनको चोट लग गई थी। वह चोट से उबरे भी लेकिन अगस्‍त में लंका प्रीमियर लीग में दोबारा चोटिल हो गए।
मैथ्‍यूज़ जून में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ वनडे खेलने के बाद से नहीं खेले हैं और जुलाई में वह पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ कोलंबो में टेस्‍ट मैच खेले थे। श्रीलंका की टीम में वानिंदु हसरंगा भी नहीं हैं जो चोटिल होने की वजह से विश्‍व कप टीम से बाहर हैं।