अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा अभी निश्चित नहीं
BCB ने बताया कि BCCI को अभी इस दौरे की पुष्टि करनी है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा है कि BCCI ने अब तक भारत के बांग्लादेश दौरे की पुष्टि नहीं की है, जो अगस्त में होना है। उनके अनुसार BCCI इस दौरे पर फ़ैसला भारतीय सरकार से चर्चा के बाद लेगा।
अमिनुल ने ढाका में BCB के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की छह घंटे लंबी बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा, "मैंने BCCI से बात की है और चर्चाएं सकारात्मक रही हैं। हम आशावान हैं। यह सीरीज़ (अगले महीने) निर्धारित है लेकिन वे (भारत) अपने सरकार के कुछ निर्णयों का इंतज़ार कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि अगर भारत अगस्त में नहीं आ पाता है, तो वे अगली उपलब्ध विंडो में बांग्लादेश का दौरा करेंगे। BCCI ने BCB को ऐसा वादा किया है। हालांकि इस दौरे को लेकर अनिश्चितता क्यों बनी है, इसका कोई कारण नहीं बताया गया।
अमिनुल ने कहा, "बातचीत चल रही है। अगर किसी कारणवश वे अगस्त में नहीं आ पाते हैं, तो वे अगली उपलब्ध विंडो में यहां आएंगे। हालांकि हम इसी विंडो में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं इसके अलावा ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, सिवाय इसके कि वे बहुत पेशेवर और सहयोगी हैं।"
अप्रैल में BCB ने भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम घोषित किया था। इसमें उन्हें तीन वनडे और तीन T20I खेलने थे। ये मैच मीरपुर और चटगांव में खेले जाने थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.