Features

टी20 विश्‍व कप : अपने पहले टी20 विश्‍व कप में कमाल दिखाना चाहेगी कनाडा

चार बार वनडे विश्‍व कप खेल चुकी है कनाडा की टीम

साद बिन ज़फ़र कनाडा के सबसे अहम गेंदबाज़ हैं  Peter Della Penna

कनाडा

Loading ...

कनाडा ने 2024 टी20 विश्‍व कप में अमेरिका रीज़न क्‍वाल‍िफ़ायर में शीर्ष पर रहकर प्रवेश किया। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में बरमुडा, कैमन आइलैंड और पनामा की टीम ने भाग लिया था।

कनाडा ने बरमुडा को 39 रनों से हराकर नेट रन रेट के आधार पर विश्‍व कप के लिए क्‍वाल‍िफ़ाई किया। लेकिन यह अक्‍तूबर 2023 में हुआ था, अब उनकी हालिया फ़ॉर्म इतनी अच्‍छी नहीं रही है। पिछले महीने वे अमेरिका के दौरे पर पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ खेलने गए थे जहां उनको 0-4 से हार मिली थी।

यह कनाडा का पहला टी20 विश्‍व कप है। स्पिन ऑलराउंडर साद बिन ज़फ़र 15 सदस्‍यीय टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। टीम में 30 साल से नीचे के केवल तीन ही खिलाड़ी हैं।

कनाडा ग्रुप ए में हैं और उन्‍हें 1 जून को अमेरिका के ख़‍िलाफ़ टूर्नामेंट का शुरुआती मैच खेलना है। उनके ग्रुप में भारत, पाकिस्‍तान और आयरलैंड अन्‍य टीमें हैं।

अहम खिलाड़ी

ज़फ़र बाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ हैं और 2008 से कनाडा के लिए खेल रहे हैं। उनके करियर में सबसे बड़ा प्रदर्शन 2018 ग्‍लोबल टी20 कनाडा में आया जहां पर फ़ाइनल में उन्‍होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए और 48 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 2018 CPL प्‍लेऑफ़ में उन्‍हें सेंट किट्स एंड नेविस पैट्र‍ियट्स ने रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना। 2021 में उन्‍होंने टी20आई में पनामा के ख़‍िलाफ़ चार ओवर में चार मेडन करते हुए दो विकेट लिए थे।

ऐरन जॉनसन मूल रूप से जमैका से हैं और ओपनिंग बल्‍लेबाज़ हैं, उन्‍हें बिना देखे शॉट्स लगाना पसंद है। 33 साल के जॉनसन ने 2022 में कनाडा के लिए टी20आई में डेब्‍यू किया था। 16 मैचों में अभी तक उनके नाम दो शतक, पांच अर्धशतक हैं, जहां उन्‍होंने 50.92 की औसत और 166.58 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

कलीम सना बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं और वह नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवरों में यॉर्कर कर सकते हैं। उन्‍होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत पाकिस्‍तान में की थी। 2014 में एक प्रथम श्रेणी मैच में वह बाबर आज़म को भी आउट कर चुके हैं। बरमुडा के ख़‍िलाफ़ करो या मरो के मैच में उन्‍होंने चार रन देकर तीन विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।

बड़े टूर्नामेंट में कनाडा

यह पहली बार है जब कनाडा टी20 विश्‍व कप खेलेगी, वे चार बार 1979, 2003, 2007 और 2011 में वनडे विश्‍व कप खेल चुकी है। यहां पर 18 मैचों में उन्‍होंने दो जीत दर्ज की जिसमें 2003 में उन्‍होंने बांग्‍लादेश और 2011 में उन्‍होंने केन्‍या को शिकस्‍त दी।

हालिया फ़ॉर्म*

हार, हार, हार, हार, जीत

टीम

साद बिन ज़फ़र (कप्‍तान), ऐरन जॉनसन, दिल्‍लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीक़ी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान, श्रेयस मोव्‍वा (विकेटीकपर)।

Saad Bin ZafarAaron JohnsonKaleem SanaCanadaICC Men's T20 World Cup

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।