आरसीबी से अलग होने पर चहल : मुझे कोई फ़ोन नहीं आया, किसी ने मुझसे बात नहीं की
"मुझे बहुत बुरा और अजीब लगा क्योंकि मैंने फ़्रैंचाइज़ी के लिए आठ साल तक खेला"

युज़वेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अलग होने पर अपना ग़ुस्सा और निराशा ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि फ़्रैंचाइज़ी की ओर से उनको कोई फ़ोन तक नहीं आया।
नीलामी से पहले आर अश्विन से इंटव्यू में चहल ने कहा था, "बिल्कुल मैं दोबारा में जाना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने मेरे लिए बोली तक नहीं लगाई।" इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, जहां मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी उनके लिए बोली लगाई थी।
चहल ने रणवीर इलाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब मैंने नीलामी में अपना नाम रखा तो उन्होंने मेरे से वादा किया था कि वे मेरे साथ जाएंगे। मैंने कहा सही है लेकिन बाद में मुझे बहुत ग़ुस्सा आया। मुझे लगता है कि दो-तीन दिन तक मैंने कोचों से बात नहीं की थी। यहां तक कि जब मेरा आरआर के लिए आरसीबी के ख़िलाफ़ पहला मैच आया तो मैंने किसी से बात नहीं की।"
2011 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू करने के बाद 2014 की नीलामी में उन्हें आरसीबी में लिया था और उन्होंने उनके साथ आठ सीज़न तक खेला। इस दौरान 113 मैच खेलते हुए चहल आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने और अभी भी हैं, लेकिन 2022 की बड़ी नीलामी में आरसीबी ने उनको नहीं ख़रीदा।
उन्होंने कहा, "बिल्कुल, मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा मुख्य सफ़र 2014 में शुरू हुआ। मुझे बहुत अजीब भी लगा क्योंकि मैंने फ़्रैंचाइज़ी के साथ आठ साल तक खेला। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुझे इंडियन कैप भी आरसीबी के लिए प्रदर्शन की वजह से मिली क्योंकि उन्होंने मुझे प्रदर्शन करने का मौक़ा दिया। पहले ही मैच से विराट भाई ने मुझ पर विश्वास जताया।"
अश्विन के साथ 2022 नीलामी से पहले इंटरव्यू में चहल ने यह भी बताया था कि वह नीलामी में क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "मैं कहना चाहता हूं कि 15 करोड़ या उससे अधिक, आठ करोड़ मेरे लिए बहुत होंगे।" अब उन्होंने दोहराया है कि उन्होंने बहुत अधिक पैसों की मांग नहीं की थी।
उन्होंने कहा, "मैं ऐसी बात सुनी कि 'युज़ी ने बहुत पैसे मांग लिए होंगे। ऐसी बहुत सी बाते निकल कर आ रही थीं। तभी मैंने इंटरव्यू में साफ़ किया था कि मैंने किसी रकम की मांग नहीं की थी। मैं जानता हूं कि मैं किस लायक हूं। सबसे बुरी चीज़ थी पर जो मुझे बुरा लगा वह यह था कि मुझे कोई फ़ोन तक नहीं आया। किसी ने मुझसे बात तक नहीं की। मुझे लगता है कि मैंने उनके लिए 114 मैच खेले। मैं समझ नहीं सका कि अचानक क्या हो गया।"
राजस्थान में जाने के बाद चयल ने दो आईपीएल सीज़न में उनके लिए 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 के फ़ाइनल में राजस्थान के सफ़र में पर्पल कैप भी जीती थी।
उन्होंने आगे कहा, "नीलामी में कुछ भी हो सकता है और तब मैंने महसूस किया कि कोई नहीं, जो भी हुआ है अच्छे के लिए हुआ है। राजस्थान में आने के बाद एक अच्छी चीज़ यह हुई कि मैं डेथ ओवर का गेंदबाज़ बन गया। आरसीबी में मेरे ओवर 16 या 17 ओवर तक ख़त्म हो जाते थे। यहां आकर में क्रिकेट में 5 से 10 प्रतिशत तक उत्थान हुआ है। वह जुड़ाव बेशक आरसीबी के साथ है लेकिन राजस्थान में आने के बाद मुझे मेरे क्रिकेट में बहुत मदद मिली है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.