चैंपियंस ट्रॉफ़ी : BCB को शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन पर परिणाम का इंतज़ार, क्या तमीम की होगी वापसी?
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए दल का ऐलान करने की अंतिम तारीख़ 12 जनवरी है, शाकिब को चेन्नई टेस्ट में की गई गेंदबाज़ी के एक्शन के परिणाम का इंतज़ार है

पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले महीने शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले बांग्लादेश के दो सीनियर खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बरक़रार है। शाकिब अल हसन द्वारा चेन्नई टेस्ट में की गई गेंदबाज़ी के एक्शन के परिणाम का इंतज़ार है तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) तमीम इक़बाल द्वारा चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए रज़ामंदी का इंतज़ार कर रहा है। 19 फ़रवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए दल ऐलान करने की अंतिम तारीख़ 12 जनवरी है।
यूके की लॉफ़बरो यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन को परीक्षण में विफल पाया गया था जिसके चलते उन पर उच्च स्तरीय घरेलू क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। शाकिब को गेंदबाज़ी एक्शन को सितंबर में इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया था। अब शाकिब और BCB को भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में की गई गेंदबाज़ी के एक्शन के परीक्षण के परिणाम का इंतज़ार है।
वहीं बांग्लादेश के चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए तमीम की उपलब्धता पर जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता ग़ाज़ी अशरफ़ हुसैन तमीम से चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं और वह सिलट में टीम होटल में उनसे इस संबंध में मिले भी थे। तमीम इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में फ़ॉर्च्यून बारिशल की कप्तानी कर रहे हैं।
तमीम ने जुलाई 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेश हसीना के दखल के बाद उन्होंने अगले दिन ही अपना फ़ैसला वापस ले लिया था। हालांकि बोर्ड के साथ मतभेदों के बीच तमीम ने कप्तानी छोड़ी दी थी लेकिन उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो वनडे खेले थे। हालांकि वर्ल्ड कप के दल से तमीम को बाहर कर दिया गया था और इसके बाद शाकिब ने अपने साक्षात्कार में तमीम पर अपनी भड़ास निकाली थी।
तमीम ने इसके बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं और उनकी कप्तानी में बारिशल ने 2024 में BPL भी जीता था।
चेन्नई से शाकिब को गेंदबाज़ी एक्शन का परिणाम एक से दो दिन में आने की उम्मीद है और यह BCB द्वारा चैंपियंस ट्रॉफ़ी का दल घोषित नहीं किए जाने का बड़ा कारण है। 4 जनवरी को BCB के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने कहा था कि वह शाकिब को टीम में चाहते हैं। वहीं बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो शाकिब और तमीम दोनों को दल में शामिल किए जाने के पक्ष में हैं।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.