मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

घरेलू और सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में गेंदबाज़ी करने से निलंबित हुए शाकिब

यह ECB के दो दिन पहले लगाए गए प्रतिंबध के बाद की कार्रवाई है, BCB ने कहा कि उनका एक्शन जल्द ही साफ़ हो जाएगा

Shakib Al Hasan claimed nine wickets in the match, Somerset vs Surrey, County Championship, Taunton, September 9, 2024

Shakib Al Hasan फ‍िलहाल गेंदबाज़ी नहीं कर सकेंगे  •  Getty Images

शाकिब अल हसन को ICC द्वारा स्‍वचालित राष्‍ट्रीय संघों जिसमें घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट शामिल है उससे निलंब‍ित कर दिया गया है। यह जानकारी बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक बयान में दी। शाकिब को इंग्‍लैंड और वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड द्वारा निलंबित कर दिया गया है, जहां पर उनका ऐक्‍शन संदिग्ध पाया गया है। BCB ने साथ ही कहा कि यह स्‍वचालित अगला कदम है। बोर्ड ने साथ ही कहा है कि शाक‍िब जल्‍द ही अपना टेस्‍ट देंगे और अपने निलंबन को हटा लेंगे।
सितंबर में एक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद शाकिब इस महीने की शुरुआत में इंग्‍लैंड में ICC मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र, लॉफ़बोरो विश्वविद्यालय में अपने एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन में विफल रहे। इसके बाद ECB ने कार्रवाई की और अवैध गेंदबाज़ी एक्शन के लिए ICC के नियमों के खंड 11.3 के अनुसार उनको निलंबित कर दिया जहां पर वह राष्‍ट्रीय संघों के किसी भी राष्‍ट्रीय या घरेलू प्रतियोगिता में गेंदबाज़ी नहीं कर सकते हैं।
BCB ने एक बयान में कहा, "BCB को यह सूचना प्राप्त हुई है कि राष्ट्रीय टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड की (ECB) कानूनी समिति ने निलंबित कर दिया है। वह अब बांग्‍लादेश के बाहर घरेलू क्रिकेट और अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में प्रतिस्‍पर्धा नहीं कर सकेंगे।"
"यदि इस पुनर्मूल्यांकन विश्लेषण के नतीज़ों से उसकी कार्रवाई स्पष्ट हो जाती है, तो शाकिब को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और सभी राष्ट्रीय क्रिकेट संघों के अधिकार क्षेत्र के तहत घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में गेंदबाज़ी करने की अनुमति दी जाएगी।"
अभी के लिए वह घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर बल्‍लेबाज़ खेल सकते हैं।
शाकिब अभी भी वनडे में एक एक्टिव खिलाड़ी हैं, लेकिन उनको पिछले चार सप्‍ताह में अफ़ग़ानिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ हुई सीरीज़ में नहीं चुना गया। वह अभी लंका T10 टूर्नामेंट का हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने गॉल मारवेल्‍स के लिए खेलते हुए पिछले दो मैचों में गेंदबाज़ी नहीं की है, जिसमें रविवार को हुआ एक मैच भी शामिल है।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।