मैच (16)
IND-A vs AUS-A (1)
एशिया कप (1)
ZIM vs NAM (1)
IND W vs AUS W (1)
CPL (1)
WCPL (1)
IRE vs ENG (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
12वां मैच, ग्रुप ए (N), अबू धाबी, September 19, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

मैच शुरू होना बाक़ी

प्रीव्यू

बड़ी जीत के साथ सुपर-4 में प्रवेश करना चाहेगा भारत

भारत और ओमान के बीच होने वाले एशिया कप मैच में बुमराह को दिया जा सकता है आराम

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
18-Sep-2025 • 1 hr ago
Sanju Samson and Suryakumar Yadav at India's training session, Dubai, September 16, 2025

जीत पर होंगी भारत की नज़रें  •  AFP/Getty Images

बड़ी तस्‍वीर

एशिया कप में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ओमान के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम अब तक अपराजित रही है और अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। भारत इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके इस चरण का अंत करने की उम्‍मीद करेगा।
दूसरी ओर ओमान को शुरुआती दोनों मुक़ाबलों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में वह टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ कर अपनी झोली में कुछ सुकून जरूर डालना चाहेगा। आइए मुक़ाबले का प्रीव्यू और महत्वपूर्ण बातों पर नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में दोनों टीमों का अब तक सामना नहीं हुआ है। यह पहला मौक़ा होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में ओमान को पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 93 रन से हराया था। दूसरे मुक़ाबले में उसे UAE के ख़‍िलाफ़ 42 रन से हार मिली थी।
भारतीय टीम ने पहला मुक़ाबला UAE के ख़िलाफ़ नौ विकेट से जीता था। दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नज़रें

अभिषेक शर्मा ने पिछले 10 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में 43 की औसत और 210.78 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 161.17 की स्ट्राइक रेट से 411 रन निकले हैं।
ओमान के जतिंदर सिंह ने पिछले 10 मुक़ाबलों में 30.2 की औसत से 302 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में भारत के वरुण चक्रवर्ती ने पिछले 10 मैच में 25 विकेट और ओमान के समय ने पिछले आठ मैचों में आठ विकेट चटकाएं हैं।