मैच (17)
IND W vs AUS W (1)
एशिया कप (1)
IRE vs ENG (1)
IND-A vs AUS-A (1)
Australia 1-Day (1)
WCPL (1)
CPL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

सुपर 4 में जगह बनाने के लिए अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच हो सकती है ज़ोरदार भिड़ंत

इस मैच में जिस भी टीम को हार मिली उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का ख़तरा बना रहेगा

ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Sep-2025 • 1 hr ago
Rashid Khan celebrates his breakthrough, Bangladesh vs Afghanistan, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 16, 2025

Rashid Khan काफ़ी अच्छी लय में हैं लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाज़ों को जिम्मेदारी लेनी होगी  •  Asian Cricket Council

सिर्फ़ एक ख़राब मैच ने एशिया कप 2025 में अफ़ग़ानिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर दी है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उनकी टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 155 रनों का पीछा करते हुए वह आठ रन पीछे रह गए। उनके गेंदबाज़ों ने अपना काम कर दिया था लेकिन बल्लेबाज़ों ने काफ़ी निराश किया। उनकी रणनीति में स्पष्टता की कमी साफ़ झलक रही थी। श्रीलंका के ख़िलाफ़ वह इस तरह की कोई ग़लती नहीं करना चाहेंगे।
हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उनका नेट रन रेट (2.150) काफ़ी अच्छा है। अगर वह श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ मैच जीत जाते हैं तो सुपर 4 का रास्ता साफ़ हो जाएगा। श्रीलंका के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की टीम चाहेगी कि उनका टॉप ऑर्डर बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करे। रहमानउल्लाह गुरबाज़ अभी भी अपनी लय में नहीं हैं। टॉप तीन में से किसी एक बल्लेबाज़ को बहुत ही स्पष्ट रणनीति के साथ अंतिम ओवरों तक खेलने का प्रयास करना होगा। रनचेज़ करते हुए दबाव में बिखरने की आदत को उन्हें किसी न किसी तरह पछाड़ना होगा। अफ़ग़ानिस्तान ने कभी भी T20 में पूर्णकालिक देश के ख़िलाफ़ 150 या उससे अधिक रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया है।
वहीं अगर श्रीलंका की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ उन्होंने जिस तरीक़े का मैच खेला था, वह उनके लिए काफ़ी निराशाजनक रहा होगा। उस मैच में अगर छह कैच नहीं छूटे होते तो परिणाम किसी भी तरफ़ जा सकता था। श्रीलंका यह ज़रूर चाहेगा कि उनकी गेंदबाज़ी बेहतर हो क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ उनके गेंदबाज़ों ने काफ़ी दिशाहीन गेंदबाज़ी की थी। साथ ही बल्लेबाज़ी में भी वह लंबी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे थे। अगर इस मैच को वह हारते हैं तो उनके लिए सुपर 4 में जाने का गणितीय समीकरण बिगड़ सकता है। फिर उन्हें बांग्लादेश के नेट रन रेट के साथ जोड़-घटाव करना होगा।
हालिया प्रदर्शन
अफ़ग़ानिस्तान W W L W L
श्रीलंका W L W W W
इस एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने एक बेहतरीन जीत के साथ शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से मात दी थी। उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी हराया था, लेकिन फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही उन्हें हार मिली। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद वह फिर से अच्छी वापसी के प्रयास में रहेंगे।
श्रीलंका इस एशिया कप में अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है। लेकिन उनकी टीम इस बात को काफ़ी स्पष्टता के साथ स्वीकार रही है कि एक ग्रुप के रूप में उन्हें एकजुट होकर प्रदर्शन करना है। पतुम निसंका को छोड़ दें तो बाक़ी के बल्लेबाज़ अभी भी लय में नहीं हैं। वह अफ़ग़ानिस्तान के साथ होने वाले मैच में बिना किसी कोताही के जीत हासिल करते हुए सुपर 4 में जाना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
अफ़ग़ानिस्तान की टीम निश्चित रूप से राशिद ख़ान और नूर अहमद से काफ़ी उम्मीदें रखेंगी। राशिद ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर T20 एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे। अब उनके खाते में कुल 14 विकेट हैं और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा था। वहीं नूर शानदार तरीक़े से उनका साथ निभा रहे हैं। अब तक दो मैचों में उन्होंने कुल आठ ओवरों में सिर्फ़ 39 रन दिए हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं।
वहीं श्रीलंकाई टीम की बात करें तो वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पिछले दो मैचों में उन्होंने भले ही सिर्फ़ तीन विकेट लिए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ों को बांधे रखा है और उनकी गेंदबाज़ी के दौरान विकेट के कई मौक़े बन रहे हैं। साथ ही पिछले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी भी की थी। इसके अलावा निसंका भी अपनी बल्लेबाज़ी से कमाल कर सकते हैं। 118 रनों के साथ वह फ़िलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।