News

इब्राहिम ज़दरान और एएम ग़ज़नफर अफ़ग़ानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में शामिल

ACB के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के अनुसार, मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान "चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे"

 ICC via Getty Images

सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़दरान ने अपनी फ़िटनेस वापस हासिल कर ली है। उन्हें पाकिस्तान और UAE में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अफ़ग़ानिस्तान की वनडे टीम में शामिल किया गया है। इस बार अफ़ग़ानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने वाला ह और उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Loading ...

23 वर्षीय इब्राहिम ग्रेटर नोएडा टेस्ट के दौरान अभ्यास के समय गीली ज़मीन पर फिसल गए थे। यह टेस्ट बारिश की वजह से बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया था।

ज़दरान ने उस चोट से उबरने के लिए इंग्लैंड में सर्जरी करवाई थी। उन्होंने वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खुलना टाइगर्स के साथ खेलते हुए मैदान पर वापसी की है। एसीबी के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के अनुसार, मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान "चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे," और अफ़ग़ानिस्तान ने उनकी जगह एएम ग़ज़नफर को टीम में शामिल किया है, जो वर्तमान में यूएई की IPL लीग में MI एमिरेट्स के लिए खेल रहे हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए भी चुना है।

अहमद सुलीमान खिल ने बताया, "मुजीब उर रहमान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके डॉक्टर ने उन्हें T20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है, ताकि वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकें। इसी वजह से वह हाल ही में समाप्त हुई ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में भी नहीं खेले।" "पाकिस्तान की परिस्थितियां अफ़ग़ानिस्तान और UAE की परिस्थितियों के समान हैं। यहीं हम आमतौर पर खेलते हैं। हम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कई चरणों में तैयारी शिविर का आयोजन करेंगे। उम्मीदें ऊंची हैं, और मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छी तैयारी करेगी और पिछले दो विश्व कपों की तरह ही शानदार प्रदर्शन करेगी।"

 ESPNcricinfo Ltd

टीम में 23 वर्षीय सदीक़ुल्लाह को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल के महीनों में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। अक्तूबर में एमर्जिंग टीम एशिया कप (जो एक T20 टूर्नामेंट था) में, सदीक़ुल्लाह ने 368 रन बनाए थे। दिसंबर में उन्हें हरारे में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद सदीक़ुल्लाह ने हरारे में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। वर्तमान में वह SA20 2025 में MI केप टाउन के लिए एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं।

ग़ज़नफ़र हालिया समय में शानदार फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं  ACB

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम मेंटॉर के रूप में नियुक्त पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ यूनुस ख़ान के साथ काम करेंगे। यह लगातार तीसरा बड़ा टूर्नामेंट होगा, जिसमें ACB ने मेज़बान देश के किसी विशेषज्ञ को मेंटॉर नियुक्त किया है। 2023 के भारत में वनडे विश्व कप के लिए अजय जाडेजा और 2024 के वेस्टइंडीज़ और USA में T20 विश्व कप के लिए ड्वेन ब्रावो को गेंदबाज़ी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।

ACB अध्यक्ष मिर्वाइस अशरफ़ ने कहा, "मेंटॉर की नियुक्ति ने पिछले दोनों आयोजनों में हमारे लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हुई है। इस सफलता को देखते हुए, हमने मिस्टर यूनुस ख़ान को नियुक्त किया है, जिनके पास व्यापक अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय अनुभव है, और हम टूर्नामेंट के दौरान उनकी विशेषज्ञता का पूरा लाभ उठाने की उम्मीद करते हैं।"

2023 वनडे विश्व कप और हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। रहमत शाह को शाहिदी का उप-कप्तान बनाए रखा गया है।

दिग्गज स्पिनर राशिद ख़ान स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे, उनके साथ नूर अहमद होंगे। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई नई गेंद से आक्रमण कर सकते हैं। अब्दुल मलिक, दरवेश रसूली, नंगयाल ख़ारोटी और बिलाल सामी, जो अफ़ग़ानिस्तान की हालिया वनडे सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा थे, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मुख्य दल में जगह नहीं मिली है।

हालांकि रसूली, ख़ारोटी, और सामी रिज़र्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।

अफ़ग़ानिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 21 फ़रवरी को कराची में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के साथ करेगा। इसके बाद वे अपने आख़िरी दो लीग मैचों के लिए लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। अफ़ग़ानिस्तान टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमतुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इक़राम अलीख़ील (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान, सदीक़ुल्लाह अतल, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद ख़ान, एएम ग़ज़नफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नावेद ज़ादरान, और फ़रीद अहमद मलिक

Ibrahim ZadranMujeeb Ur RahmanAM GhazanfarAfghanistanICC Champions Trophy