चैंपियंस ट्रॉफ़ी : बांग्लादेश के दल में शान्तो और मुश्फ़िक़ुर की वापसी, लिटन बाहर
तौहीद और मुस्तफ़िज़ुर रहमान की भी दल में वापसी हुई है, जबकि हसन महमूद और शोरिफ़ुल इस्लाम को जगह नहीं मिल पाई है

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेश के दल में कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो सहित अन्य खिलाड़ियों की वापसी हई है। शान्तो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नवंबर महीने में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर नहीं खेल पाए थे। शान्तो के अलावा मुश्फ़िक़ुर रहीम, तौहीद हृदोय और मुस्तफ़िज़ुर रहमान की भी बांग्लादेश के दल में वापसी हुई है।
पिछले कुछ समय से सफ़ेद गेंद क्रिकेट में ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे लिटन दास को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लिटन के अलावा अफ़ीफ़ हुसैन, शोरिफ़ुल इस्लाम और हसन महमूद को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
शाकिब अल हसन गेंदबाज़ी एक्शन के परीक्षण में विफल रहने के चलते बांग्लादेश के दल में जगह बनाने में असफल रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप उनके वनडे करियर का भी अंत होता है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बांग्लादेश भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ग्रुप में है और उसे अपने अभियान की शुरुआत 20 फ़रवरी को भारत के सामने करनी है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेश का दल
नाजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फ़िक़ुर रहीम, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, तंज़ीद हसन, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, परवेज़ हुसैन, नासुम अहमद, तंज़िम हसन, नाहिद राणा
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.