मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

गेंदबाज़ी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी विफल हुए शाकिब

चेन्नई में हुए इस परीक्षण में भी शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है

Shakib Al Hasan plays a sweep, Bangladesh vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup, November 6, 2023

Shakib Al Hasan ने पिछला वनडे 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला ता  •  AFP/Getty Images

उच्च स्तरीय घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने से प्रतिबंधित शाकिब अल हसन गेंदबाज़ी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी विफल साबित हुए हैं। शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में हुई थी।
BCB ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा, "लॉफ़बॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए एक सफल जांच की ज़रूरत है। शाकिब गेंदबाज़ी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज़ के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।"
इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफ़बॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाज़ी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। अवैध गेंदबाज़ी एक्शन से जुड़े ICC के नियमों का पालन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को निलंबित कर दिया।
शाकिब का यह जारी निलंबन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेश के दल को भी प्रभावित कर सकता है क्योंकि 3 जनवरी को ही BCB के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने शाकिब की टीम में वापसी की इच्छा ज़ाहिर की थी। वहीं ऐसी भी ख़बरें सामने आई थीं कि बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो भी शाकिब को वनडे दल में शामिल किए जाने के पक्ष में हैं। BCB ने घोषणा की है कि वह रविवार दोपहर को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेश के दल का ऐलान करेगा।
भारत के ख़िलाफ़ सितंबर-अक्तूबर 2024 में दो टेस्ट खेलने के बाद से ही शाकिब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद वह बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के चलते स्वदेश वापस नहीं जा पाए थे। शाकिब ने अपना पिछला वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।