सीयर्स पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के ट्रैवलिंग रिज़र्व थे और चोट से उबरने के बाद उन्होंने हाल ही में सुपर स्मैश में खेला भी है। एक टेस्ट और 17 T20I खेलने वाले सीयर्स का वनडे में डेब्यू करना बाक़ी है। ओरूर्क ने अपने शुरुआती करियर में तमाम प्रारूपों में प्रभावित किया है लेकिन टेस्ट में विशेष रूप से उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरा है।
स्मिथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और तेज़ गेंदबाज़ी से वह टीम के आक्रमण में संतुलन सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगे।
यही टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ में भी खेलेगी। चूंकि उस दौरान लॉकी फ़र्ग्युसन ILT20 का हिस्सा रहेंगे इसलिए उनके स्टैंड बाय के रूप में जैकब डफ़ी को शामिल किया गया है। केन विलियमसन और डेवन कॉन्वे भी SA20 में हिस्सा ले रहे हैं।
SA20 का फ़ाइनल 9 फ़रवरी जबकि ILT20 का फ़ाइनल 10 फ़रवरी को खेला जाएगा। वहीं त्रिकोणीय सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड अपना पहला मैच 8 फ़रवरी को पाकिस्तान और 10 फ़रवरी को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ दूसरा मैच खेलेगा।
मिचेल सैंटनर पहली बार वैश्विक टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की अगुवाई करेंगे और उनकी मदद करने के लिए दल में टॉम लेथम और विलियमसन जैसे खिलाड़ी होंगे। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के
ग्रुप में शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान का दल
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फ़र्ग्युसन, मैट हैनरी, टॉंम लेथम, विलियम ओरूर्क, ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नेथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग