मैच (35)
BAN vs IRE (1)
WBBL (2)
NZ vs WI (1)
IND-A vs SA-A (1)
Tri-Series U19 (IND) (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Asia Cup Rising Stars (2)
Abu Dhabi T10 (6)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
NPL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : 11 पूर्ण सदस्य देशों के ख़िलाफ़ शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने होप

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नेपियर में लगाया गया शतक उनके द्वारा 13वीं टीम के ख़िलाफ़ लगाया गया शतक था

Shai Hope made 109 not out off 69 balls, New Zealand vs West Indies, 2nd ODI, Napier, November 19, 2025

Shai Hope के नाम अब कुल 10 अलग-अलग देशों में शतक हैं  •  AFP/Getty Images

1 न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नेपियर में शतक लगाकर शे होप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 पूर्ण सदस्य देशों के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
11 टेस्ट देशों के ख़िलाफ़ शतक लगाने के अलावा होप नीदरलैंड्स और नेपाल के ख़िलाफ़ शतक जड़ चुके हैं, ऐसे में उनके नाम 13 टीमों के ख़िलाफ़ शतक है और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने क्रिस गेल और महेला जयावर्दना को पछाड़ दिया जिनके नाम 12 अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ शतक हैं।
12 होप ने वनडे में 12 अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ शतक लगाया है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, गेल, हाशिम अमला और मार्टिन गप्टिल के नाम वनडे में 11 अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ शतक हैं।
10 न्यूज़ीलैंड 10वां वो देश है जहां होप ने शतक जड़ा है। सिर्फ़ तेंदुलकर और सनत जयासूर्या ने ही होप से अधिक 12 देशों में शतक जड़ा है। विराट कोहली और गेल ने 10 अलग-अलग देशों में शतक जड़े हैं।
142 होप ने 142वीं पारी में छह हज़ार वनडे रन पूरे किए जो कि वेस्टइंडीज़ की ओर से पारी के लिहाज़ से पूरे किए गए दूसरे सबसे तेज़ छह हज़ार रन हैं। विव रिचर्ड्स ने 141वीं पारी में वनडे में छह हज़ार रन पूरे किए थे।
19 वनडे में होप के नाम अब 19 शतक हैं जो कि वेस्टइंडीज़ की ओर से प्रारूप में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा शतक हैं। 25 शतकों के साथ गेल पहले स्थान पर हैं।
होप ने 19 वनडे शतक के लिए 142 पारियां ली जो कि पांचवां सबसे तेज़ है। होप से कम पारियों में बाबर आज़म (102), अमला (104), कोहली (124) और डेविड वॉर्नर (139) ने 19 वनडे शतक पूरे किए थे। जबकि गेल ने 19 वनडे शतक लगाने के लिए 189 और लारा ने 243 पारियां ली थीं।
6 विकेटकीपर कप्तान के रूप में होप का यह छठा वनडे शतक है, जो कि बतौर विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त तौर पर सर्वाधिक वनडे शतक हैं।
11 जनवरी 2019 में भारत के ख़िलाफ़ हार मिलने के बाद न्यूज़ीलैंड ने घर पर लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती है। इससे ज़्यादा घर पर लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ साउथ अफ़्रीका ने जीती थी, उन्होंने 2002 से 2007 के बीच घर पर लगातार 17 द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती थीं।