गुवाहाटी टेस्ट में कौन ले सकता है गिल की जगह?
दल में बी साई सुदर्शन और देवदत्त पड़िक्कल के रूप में दो विशेषज्ञ बल्लेबाज़ मौजूद हैं और नीतीश कुमार रेड्डी भी दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे
गायकवाड़ या सरफ़राज़ में एक को शामिल किया जाए
साई सुदर्शन के साथ मैदान में उतरें और स्पिन ऑलराउंडर की जगह रेड्डी को शामिल करें
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo के सहायक एडिटर हैं।
