मैच (11)
The Ashes (1)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
BAN vs IRE (1)
Abu Dhabi T10 (3)
WBBL (1)
ENG vs ENG Lions (1)
Asia Cup Rising Stars (2)
NPL (1)
ख़बरें

दीप्ति, वुलफ़ार्ट, एकलस्टन और हीली WPL 2026 की मेगा नीलामी की मार्की खिलाड़ियों में शामिल

भारतीय मार्की खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर भी होंगी

ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Nov-2025 • 3 hrs ago
Sophie Ecclestone and Deepti Sharma get together after dismissing Smriti Mandhana, Royal Challengers Bengaluru vs UP Warriorz, WPL 2025, Bengaluru, February 24, 2025

दीप्ति शर्मा के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं  •  BCCI

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर दो भारतीय खिलाड़ी हैं जो आठ खिलाड़ियों वाले मार्की सेट में शामिल होंगी जिनसे WPL 2026 की मेगा नीलामी की शुरुआत होगी। अन्य खिलाड़ियों में सोफ़ी डिवाइन, सोफ़ी एकलस्टन, लॉरा वुलफ़ार्ट, अलीसा हीली, मेग लानिंग और एमेलिया कर शामिल हैं।
मार्की सेट में शामिल खिलाड़ियों में केवल रेणुका (40 लाख) और वुलफ़ार्ट (50 लाख) दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 लाख की अधिकतम बेस प्राइस से अपनी बेस प्राइस कम रखी है।
73 रिक्त स्थानों के लिए कुल 277 खिलाड़ियों ने ख़ुद को WPL 2026 की नीलामी के लिए पंजीकृत कराया है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिक्त कुल 23 उपलब्ध स्थानों के लिए 82 विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगी। बड़ी नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी।
यूपी वॉरियर्ज़ के लिए खेल चुकीं तीन खिलाड़ी - एकलस्टन, दीप्ति और हीली मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं। UPW के पास चार राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी उपलब्ध होंगे, उन्होंने केवल एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के रूप में श्वेता सहरावत को रिटेन किया है।
हरलीन देओल ने 50 लाख की बेस प्राइस पर ख़ुद को कैप्ड ऑलराउंडरों की सूची में पंजीकृत कराया है। वहीं गुजरात जायंट्स की उनकी टीम मेट फ़ीबि लिचफ़ील्ड ने भी 50 लाख की बेस प्राइस पर ख़ुद को पंजीकृत कराया है। लेकिन GG लिचफ़ील्ड के लिए RTM का उपयोग नहीं कर सकती क्योंकि वह ऐश्ली गार्डनर और बेथ मूनी के रूप में पहले ही दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं।
कैप्ड ऑलराउंडर में राधा यादव, स्नेह राणा, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी और एन श्री चरणी ने ख़ुद को कैप्ड ऑलराउंडर्स की सूची में पंजीकृत कराया है। इनमें देओल को छोड़कर सभी ने ख़ुद की बेस प्राइस 30 लाख निर्धारित की है।
UPW के लिए खेल चुकीं तालिया मैक्ग्रा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुकीं सोफ़ी मोलिन्यू नीलामी पूल में शामिल ऑस्ट्रेलिया की 23 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। इंग्लैंड की 22, न्यूज़ीलैंड की 13 और साउथ अफ़्रीका की 11 खिलाड़ी नीलामी पूल में शामिल हैं। चमरी अतापत्तू, हर्षिता समराविक्रमा और इनोका रनावीरा श्रीलंका की ओर से नीलामी पूल में तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
UPW और GG क्रमश: 14.50 करोड़ और 9 करोड़ के सबसे ज़्यादा पर्स के साथ नीलामी में प्रवेश करेंगी। जबकि RCB 6.15 करोड़, MI 5.75 करोड़ और DC 5.70 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतरेंगी। MI और DC ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में उनके पास RTM विकल्प नहीं होगा।