चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में बुमराह, जायसवाल और कुलदीप को जगह
19 फ़रवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट

अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए चयनित 15 सदस्यीय दल में मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी टीम में चुना गया है। वहीं शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में यशस्वी जायसवाल को भी पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में रिज़र्व ओपनर होंगे।
यही टीम फ़रवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे खेलेगी, जिसमें हर्षित राणा को बुमराह के बैकअप के तौर पर चुना गया है, जो सीरीज़ के दो मैचों में नहीं खेल सकते हैं।
भारतीय दल में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिल पायी। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में इस सीज़न सर्वाधिक 20 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को बुमराह और शमी की मौजूदगी वाले तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में चुना गया है। रोहित ने सिराज को दल में शामिल ना किए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि टीम संयोजन को देखते हुए सिराज दल का हिस्सा नहीं बन पाए।
रोहित ने कहा, "सिराज का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सिराज को दरकिनार करना कठिन था लेकिन सिराज के पास अगर नई गेंद ना हो तो इससे बतौर गेंदबाज़ उनके प्रभाव पर फ़र्क पड़ता है। अर्शदीप सिंह एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। शमी वापस आ गए थे और हमें एक ऐसा गेंदबाज़ चाहिए था जो शुरु और अंत दोनों में गेंदबाज़ी कर सके। हम तीन सिर्फ़ तेज़ गेंदबाज़ के साथ इसलिए जा रहे हैं क्योंकि हम कई ऑलराउंडर्स के साथ जा रहे हैं। हमें गेम के तमाम पहलुओं को देखते हुए निर्णय करना होता है।"
शमी को हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली घरेलू T20 सीरीज़ की टीम में भी चुना गया था। उन्होंने पिछली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच 2023 वनडे विश्व कप का फ़ाइनल खेला था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट लिए थे।
शनिवार को चयन से पहले बुमराह और कुलदीप यादव के चयन पर चोट का संशय था। कुलदीप नवंबर में हुई हार्निया की सर्जरी के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं, जबकि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पांचवें टेस्ट में चोट लगी थी।
विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे, और अन्य मध्य क्रम पूरा 2023 वनडे विश्व कप वाला ही है, जहां पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को जगह दी गई है। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा और अक्षर पटेल भी होंगे। राहुल के अलावा 15 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत अन्य विकेटकीपर होंगे, जिनको संजू सैमसन पर तरजीह दी गई है, जिन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भाग नहीं लिया। टीम में वॉशिंगटन सुंदर चौथे ऑलराउंडर होंगे, जिसमें चार मुख़्य गेंदबाज़ भी मौजूद हैं।
फ़ाइनल टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी की देने की आख़िरी तारीख़ 11 फ़रवरी है।
भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ग्रुप ए में है और अपना अभियान 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शुरू करेगा। इसके बाद 23 फ़रवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबले खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे क्योंकि भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरुआत से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे मुक़ाबले खेलेगा। ये मुक़ाबले 6, 9 और 12 फ़रवरी को होंगे। यह पिछले साल के श्रीलंका दौरे के बाद भारत की पहली वनडे सीरीज़ होगी। चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आग़ाज़ 19 फरवरी से होगा।
विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी जगह नहीं मिल पाई। नायर ने अब तक टूर्नामेंट में सात पारियों में 752 रन बनाए हैं। हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि नायर को लेकर चर्चा हुई थी।
अगरकर ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर जब कोई बल्लेबाज़ इस स्तर का प्रदर्शन करता है तो उस पर चर्चा होती ही है, लेकिन ऐसी टीम में जिसमें चुने गए खिलाड़ियों की औसत 40 के ऊपर हो, उसमें जगह बना पाना कठिन होता है। हां, लेकिन अगर आगे कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि नायर के ऊपर चर्चा ज़रूर होगी।"
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जाडेजा
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.