मोहम्मद शमी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की T20I
सीरीज़ का हिस्सा होंगे। यह श्रृंखला 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू हो रही है। शमी ने 2023 के विश्व कप में अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेला था। उसके बाद उन्होंने अपने एड़ी में हुई समस्या का ऑपरेशन करवाया और फिर उन्हें घुटने से संबंधित समस्याएं भी हुईं।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए कप्तान
सूर्यकुमार यादव सहित पूरे भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को हुआ। हालांकि इस सीरीज़ के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है, और उसके लिए टीम की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इसके अलावा
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भी टीम की घोषणा बाक़ी है, जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है।
जसप्रीत बुमराह इस T20I टीम के 15 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट के दौरान कुछ समस्या हुई थी, हालांकि उस चोट की जानकारी अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है।
बैटिंग ऑलराउंडर रियान पराग भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। फ़िलहाल वह कंधे की चोट से वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऋषभ पंत 2024 के T20 वर्ल्ड कप में भारत के प्राथमिक विकेटकीपर थे और पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से दो में खेले थे। वह इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जिस T20 टीम के साथ भारत ने सीरीज़ जीता था, उसमें से रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, आवेश ख़ान, यश दयाल और विजय कुमार वयस्क को चयनित नहीं किया गया है। उनकी जगह पर टीम में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
नवंबर 2024 में घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद, शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में बंगाल की तरफ़ से सभी नौ T20 मैच खेले और 7.85 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। हालांकि इसके बाद विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में वह सात में से केवल तीन 50 ओवर के मैचों में हीखेले, जहां उन्होंने 25.80 के औसत से 5 विकेट चटकाए। इस दौरान यह लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए फ़िट घोषित किए जाएंगे, लेकिन उनके घुटने में बार-बार सूजन की समस्या के कारण ऐसा नहीं हो सका।
भारत 22 जनवरी से 2 फ़रवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा। इसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फ़रवरी), कटक (9 फ़रवरी) और अहमदाबाद (12 फ़रवरी) में खेले जाएंगे। ये वनडे मैच भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी (19 फ़रवरी से) से पहले के आख़िरी वनडे होंगे। भारत ने 2024 में केवल तीन वनडे मैच खेले थे, जो पिछले अगस्त में श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।
इंग्लैंड सीरीज़ के लिए भारत की T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) , यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर