क्या जीत के लिए RCB करेगी प्लेइंग XI में कोई बदलाव?
UPW और RCB के बीच होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Jan-2026 • 2 hrs ago
लगातार 5 जीत के बाद पिछले दो मैचों में RCB को मिली है हार • BCCI
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले 5 मैचों में लगातार 5 जीत के बाद प्लेऑफ़ में प्रवेश किया लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि फ़ाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए उन्हें सिर्फ़ एक और जीत की ज़रूरत है। दूसरी तरफ़ सात मैचों में सिर्फ़ दो मैच जीतने वाली यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के लिए यह मुक़ाबला 'करो या मरो' वाला है और प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए उनका अगले दोनों मैच जीतना ज़रूरी है। आइए एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर।
टीम न्यूज़ और संभावित XI
RCB की टीम नॉकआउट से पहले अपने प्लेइंग XI में शायद ही कोई बदलाव करे और पिछले मैच की टीम के साथ ही वह अपना आख़िरी लीग मैच खेलने उतर सकती हैं।
RCB (संभावित XI): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मांधना (कप्तान), 3 जॉर्जिया वॉल, 4 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 5 गौतमी नाइक, 6 राधा यादव, 7 नडीन डी क्लर्क, 8 सायली सतघरे, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 लॉरेन बेल
UPW के पास चोटिल फ़ीबी लिचफ़ील्ड की जगह प्लेइंग XI में डिएंड्रा डॉटिन, चार्ली नॉट या एमी जोंस को शामिल करने का मौक़ा है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में जी तृषा और सिमरन शेख़ का भी विकल्प मौजूद है। अब देखना है कि क्या 6 मैचों में सिर्फ़ 2.66 कोई औसत से रन बनाने वाली किरण नवगिरे को प्लेइंग XI में मौक़ा मिलता है या नहीं?
UPW (संभावित XI): 1 मेग लानिंग, 2 किरण नवगिरे/जी तृषा, 3 एमी जोंस, 4 हरलीन देओल, 5 क्लोई ट्राइऑन, 6 दीप्ति शर्मा, 7 श्वेता सहरावत, 8 सोफ़ी एकल्सटन, 9 आशा शोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़
पिच और परिस्थितियां
वडोदरा में आख़िरकार रन देखने को मिले हैं और मुंबई इंडियंस ने यहां लगभग 200 रन बनाए थे। इसके अलावा पिछले मैच में 175 रनों के लक्ष्य का भी लगभग पीछा कर लिया गया था। हालांकि यहां ओस को देखते हुए अभी तक हुए 17 मैचों में सभी टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया है।
इस मैच का प्रीव्यू यहां पढ़ें।
