मैच (22)
WPL (1)
SA vs WI (1)
UAE vs IRE (1)
अंडर-19 विश्व कप (1)
PAK vs AUS (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
SL v ENG (1)
ख़बरें

T20 विश्व कप 2026: शास्त्री ने भारत को बताया ख़िताब का सबसे बड़ा दावेदार

शास्त्री ने कहा कि भारतीय दल में युवा जोश और अनुभव का संयोजन है

ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Jan-2026 • 21 hrs ago
Hardik Pandya and Jasprit Bumrah celebrate a wicket, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

Hardik Pandya और Jasprit Bumrah होंगे टीम के अनुभवी खिलाड़ी  •  BCCI

T20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मौजूदा चैंपियन भारत इस बार इतिहास रच सकता है और लगातार दो बार ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बन सकता है।
भारतीय टीम का मौजूदा प्रदर्शन बेहद ज़बरदस्त रहा है। 2024 में T20 विश्व कप का ख़िताब जीतने के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ या टूर्नामेंट नहीं गंवाया है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 32-5 का है, जो किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी है। ICC T20 रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज़ भारतीय टीम के पास इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन दल है। टीम में ICC के नंबर 1 T20 बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और नंबर 1 T20 गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं, जो विरोधियों पर भारी पड़ रहे हैं।
शास्त्री ने टीम की मज़बूती पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियंस स्पष्ट रूप से जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे। अगर आप एक-एक खिलाड़ी को देखें, उनकी मौजूदा फ़ॉर्म, मैच फ़िटनेस और हाल के दिनों में उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है, यह सब उन्हें साफ़ तौर पर फेवरेट बनाता है। ख़ास तौर पर जब आप उनके टॉप ऑर्डर और उनकी मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हैं, तो स्थिति और भी मज़बूत नज़र आती है।"
T20 विश्व कप की तैयारी में 'मेन इन ब्लू' का सफ़र अब तक लगभग बेदाग रहा है। टीम ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए दिसंबर में 2024 विश्व कप की फ़ाइनलिस्ट टीम साउथ अफ़्रीका को 5 मैचों की T20I सीरीज़ में 3-1 से हराया था। नए साल में भी भारत का यह विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चल रही मौजूदा पांच मैचों की सीरीज़ में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शास्त्री का यह भरोसा टीम के इसी अटूट प्रदर्शन पर आधारित है।
शास्त्री का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में युवा जोश और अनुभव का बिल्कुल सही मिश्रण तैयार किया है, जो टीम को एक और विश्व कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों पर अतीत का कोई बोझ नहीं है। वे अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं और यह उनके लिए अपने स्वाभाविक खेल को खुलकर दिखाने का मौक़ा है। वहीं, दूसरी तरफ आपके पास वेस्टइंडीज़ में पिछला विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी भी हैं, जो अपने साथ ढेर सारा तजुर्बा लेकर आए हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह हैं और हार्दिक पंड्या हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक इस वक्त ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और उनमें गेंद व बल्ले दोनों से मैच जिताने की काबिलियत है। इसके अलावा, शिवम दुबे का प्रदर्शन भी काफ़ी शानदार रहा है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।"
T20 विश्व कप 7 फ़रवरी को शुरू होगा। भारत ग्रुप ए में और इस ग्रुप में भारत के अलावा नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) शामिल हैं।