2024 के सीज़न के बाद ब्रावो लेंगे CPL से संन्यास
ब्रावो के हिस्से में पांच CPL ट्रॉफ़ी हैं

T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो ने घोषणा की है कि वह कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के जारी सीज़न के बाद इस टूर्नामेंट को अलविदा कह देंगे। ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) के इस सीज़न के पहले मुक़ाबले से पहले ब्रावो ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
ब्रावो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "यह एक बेहतरीन यात्रा रही है। यह सीज़न कैरिबियाई लोगों के सामने मेरा अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। TKR ही वो जगह थी जहां से मेरे लिए हर चीज़ की शुरुआत हुई थी और अपनी टीम के साथ ही इस यात्रा का अंत होगा।"
ब्रावो CPL में भी अभी तक के सबसे ज़्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी से 128 विकेट लिए हैं।
ब्रावो ने CPL से संन्यास T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद लिया है। ब्रावो ने 2021 के T20 वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण में ही वेस्टइंडीज़ के बाहर हो जाने के बाद T20I को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में IPL से भी संन्यास ले लिया और उसके बाद से उन्होंजे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभाई है।
CPL में ब्रावो के पास पांच ट्रॉफ़ी हैं, जिनमें तीन उन्होंने TKR का हिस्सा रहते हुए जीती हैं। ब्रावो अपने CPL करियर का अंत भी ट्रॉफ़ी के साथ करने की उम्मीद कर रहे हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को अपनी कप्तानी में 2021 में CPL जिताने से पहले ब्रावो ने 2017 और 2018 में TKR को लगातार दो ट्रॉफ़ी जिताई थीं।
हालांकि 2020 में TKR के ख़िताबी सीज़न में ब्रावो एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे। उसी सीज़न वह T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बने थे।
CPL 2024 घरेलू सरज़मीं पर ब्रावो का अंतिम टूर्नामेंट होगा, हालांकि वह दुनिया के अन्य हिस्सों में खेली जाने वाली T20 लीग का हिस्सा बने रहेंगे। वह ILT20 में MI एमिरेट्स का हिस्सा हैं, जबकि मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) का हिस्सा हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.