दनुष्का गुनातिलका निर्दोष पाए जाने के बाद अब करेंगे क्रिकेट में वापसी
यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद गुनातिलका को किया गया था क्रिकेट से बैन

दनुष्का गुनातिलका को यौन उत्पीड़न के मामले में निर्दोष पाए जाने के बाद अब उनके लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे भी खुल गए हैं। भले ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुनातिलका की ओर से इस कानूनी लड़ाई के दौरान फीस पेमेंट की थी (जिसे बोर्ड ने कहा था कि गुनातिलका बाद में वापस करेंगे) लेकिन उन्होंने गुनातिलका को नवंबर 2022 में सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया था।
एसएलसी द्वारा नियुक्ति की गई एक स्वतंत्र जांच कमिटी ने गुनातिलका पर लगाए गए बैन को तत्काल प्रभाव से हटाने का सुझाव दिया है। इसका मतलब है कि अब वह राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 23 सितंबर को सिडनी की अदालत में निर्दोष पाए जाने के बाद खुद गुनातिलका ने भी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया की सरकार से मुआवज़े की मांग करेंगे।
मामले की सुनवाई चलने तक गुनातिलका को ऑस्ट्रेलिया में ही रोका गया था और उनके ऊपर कई तरह की पाबंदियां भी लगाई थीं जिनमें सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना भी शामिल था। बाद में इन पाबंदियों को हटा भी दिया गया था। इस कठिन समय में गुनातिलका को कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिला था जिनमें वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा एक मंत्री भी शामिल थे।
गुनातिलका पर एसएलसी द्वारा लगाए गए इस बैन के अलावा भी वो तीन अलग-अलग मौकों पर बोर्ड द्वारा बैन किए जा चुके हैं।
ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.