पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांचवें टी20 में डैरिल मिचेल को आराम
कोच गैरी स्टीड ने कहा डेवन कॉन्वे में अभी भी कोविड-19 के लक्षण

कार्य भार प्रबंधन का ध्यान रखते हुए ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले पांचवें टी20 में आराम दिया है। चार टी20आई में दो अर्धशतक लगाने वाले मिचेल के स्थान पर ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चुना गया है।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह निर्णय मिचेल के कार्यभार और पाकिस्तान टी20आई के बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया, साथ ही इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि मेज़बान टीम पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 4-0 से आगे थी।
स्टीड ने कहा, "हमने डैरिल मिचेल को इस मैच में आराम देने का निर्णय लिया है। इसके बाद हमारे कुछ अहम टेस्ट मैच भी हैं। डैरिल तीन प्रारूपों के खिलाड़ी हैं तो यह जरूरी है कि हम उनका कार्य भार संभाले। वह हमारे आगे के घरेलू सीज़न में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। तो हमने सोचा कि उनको आराम देने का यह सही समय है, क्योंकि यह सीरीज़ हम पहले ही जीत चुके हैं।"
"लेकिन यह भी अच्छा है कि रचिन वापस आए हैं। उन्होंने अपना कुछ समय का ब्रेक ले लिया है और इसके बाद वह वापस आए और वेलिंगटन फ़ायरबर्ड्स के लिए घरेलू मैच खेले। वह टीम में उस रोल को निभाने के लिए तैयार हैं जो हम उनसे अपेक्षा रखते हैं।"
पिछले साल 30 अगस्त से मिचेल न्यूज़ीलैंड के लिए 34 में से 28 मैच सभी प्रारूपों में खेले हैं। जो छह मैच वह नहीं खेले वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो तीन मैचों की वनडे सीरीज़ थी, जो पहले सितंबर 2023 में बांग्लादेश में हुई और बाद में दिसंबर में घर में हुई। न्यूज़ीलैंड की पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ रविवार को समाप्त हो रही है और इसके बाद उन्हें 4 फ़रवरी से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ की मेज़बानी करनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया आएगी और 21 फ़रवरी से तीन टी20 और दो टेस्ट खेलेगी।
रवींद्र न्यूज़ीलैंड के लिए पिछली बार 23 दिसंबर को नेपियर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे खेले थे। इसके बाद से वह 15 जनवरी को वेलिंगटन के लिए एक मात्र मैच खेले हैं।
'कॉन्वे को अभी भी कोविड-19'
स्टीड ने साथ ही कहा कि डेवन कॉन्वे पांचवें टी20 में खेलेंगे या नहीं यह मैच की सुबह को ही फ़ैसला लिया जाएगा। कॉन्वे को शुक्रवार को चौथे टी20 में कोविड-19 की वजह से खेलने का मौक़ा नहीं मिला था।
स्टीड ने कहा, "हम कल सुबह डेवन पर निर्णय लेंगे। उनमें अभी भी कोविड-19 के लक्षण हैं, लेकिन उम्मीद है अगले 24 घंटे में वह सुधार करेंगे। हम कल सुबह तक कुछ नहीं कह सकते हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.