Features

रसिख सलाम : दो साल का प्रतिबंध और फिर IPL में चमकने वाले सितारे का DC-MI कनेक्शन

सलाम ने अपने दूसरे ही ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या और नेहाल वढेरा के अहम विकेट चटकाए

रसिख ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।  Associated Press

शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के अहम मैच में जम्मू कश्मीर के युवा तेज़ गेंदबाज़ रसिख सलाम एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए। गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित करने वाले रसिख ने ना सिर्फ़ बढ़िया गेंदबाज़ी की बल्कि उनके ही प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस (MI) पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की 10 रन से जीत में असली अंतर पैदा किया। उन्‍होंने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए।

Loading ...

कौन हैं रसिख सलाम?

22 वर्षीय रसिख जम्मू कश्मीर के कुलगाम ज़िले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू 2018 में किया था। अब तक रसिख ने टी20 के कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें 26 की औसत से उनके खाते में कुल 21 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी 31 रन देकर छह विकेट है।

प्रतिबंध और MI-DC से पुराना कनेक्शन

वह IPL का हिस्सा तो आज से पांच वर्ष पहले ही बन गए थे जब MI ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। 17 वर्षीय रसिख को MI ने 2018 की नीलामी में 20 लाख की उनकी बेस प्राइस पर ख़रीदा था। हालांकि रसिख के लिए अवसर के दरवाज़े खुलने से पहले बंद हो गए थे। रसिख को उम्र संबंधी ग़लत दस्तावेज़ जमा करने का दोषी पाए जाने पर BCCI ने उनके ऊपर दो साल का बैन लगा दिया था।

हालांकि पांच वर्ष बाद जब रसिख ने अपनी पहली टीम के ख़िलाफ़ गेंद थामी थी तब मुक़ाबले में काफ़ी जान बाक़ी थी। यह अजब संयोग था कि IPL में रसिख ने अपना पहला मैच MI के लिए DC के ख़िलाफ़ ही खेला था और शनिवार को वह DC के लिए खेलते हुए MI की हार के सूत्रधार बने। MI से DC तक पहुंचने के सफ़र में रसिख के IPL करियर का हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी है। हालांकि रसिख को वहां पहचान और अवसर नहीं मिल पाए लेकिन DC से रसिख ने ना सिर्फ़ अपनी पहचान स्थापित की बल्कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से DC के अंतिम चार में प्रवेश करने की उम्मीदें बढ़ दी हैं।

MI के ख़िलाफ़ रसिख की रणनीति

रसिख को अपना पहला ओवर मुंबई की पारी के 11वें ओवर में करने का मौक़ा मिला। रसिख को तब अभिषेक पोरेल की जगह पर इंपैक्ट सब के तौर पर लाया गया था। और पहले ही ओवर में उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। पहली गेंद काफ़ी शॉर्ट डालने के बाद रसिख यॉर्कर लेंथ हिट करने के लिए गए। उनकी एक गेंद पर हार्दिक पंड्या के ख़िलाफ़ कॉट बिहाइंड की अपील पर रिव्यू भी लिया गया लेकिन टीवी अंपायर ने ऑन फ़ील्ड अंपायर के फ़ैसले से सहमति जताई।

रसिख को अपने पहले ओवर में कोई सफलता तो नहीं मिली लेकिन उन्होंने इस बात के पूरे संकेत दे दिए थे कि कोटला की शाम उन्हीं के नाम रहने वाली है। अपने अगले ही ओवर में उन्होंने हार्दिक और नेहाल को पवेलियन भेज दिया। हार्दिक को उन्होंने उसी यॉर्कर लेंथ हिट करने के प्रयास में अपना शिकार बनाया जिसकी कोशिश वह अपने पहले ओवर में लगातार कर रहे थे। जबकि वढेरा को रसिख ने पूरी तरह से एक टेस्ट मैच लेंथ पर अपना शिकार बनाया।

रसिख ने अपना काम कर दिया था लेकिन मुंबई की बल्लेबाज़ी को देखते हुए काम अभी आधा ही हुआ था। जीत का इतना कम अंतर भी नहीं होता अगर बीच में रसिख का किफ़ायती ओवर नहीं होता।

चार ओवर शेष रहते MI को जीत के लिए 71 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर टिम डेविड और तिलक वर्मा दोनों ही मौजूद थे। MI को मैच में पकड़ बनाने के लिए बस एक बड़े ओवर की दरकार थी। 17वें ओवर में कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर रसिख की ओर गए। पहली गेंद यॉर्कर और दूसरी गेंद शॉर्ट डालने के दोनों प्रयास असफल रहने के बावजूद रसिख ने उस ओवर में सिर्फ़ सात रन दिए। इसके बाद डेविड जब अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर उम्मीदें जगाने के बाद जब पवेलियन लौटे तब रसिख ने 19वें ओवर में दो छक्के ज़रूर खाए लेकिन मोहम्मद नबी का महत्वपूर्ण विकेट लिया। रसिख जब गेंदबाज़ी कर के लौटे तब MI को अंतिम ओवर में 25 रन बनाने थे।

Rasikh SalamDelhi CapitalsDC vs MIIndian Premier League