मो बोबैट आरसीबी में क्रिकेट निदेशक के रूप में शामिल होंगे
बोबैट फ़िलहाल इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रदर्शन निदेशक के रूप में कार्यरत हैं

इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रदर्शन निदेशक मो बोबैट को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के नए निदेशक होंगे। वह अगले साल फ़रवरी में ईसीबी का साथ छोड़ देंगे।
40 वर्षीय बोबैट ने पिछले चार वर्षों से इंग्लैंड पुरुष टीम की देखरेख की है। उन्होंने उन खिलाड़ियों की पहचार करने के साथ-साथ विकसित करने का प्रयास किया है, जिन्होंने इंग्लैंड को 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप में चैंपियन बनाया है।
वह 2011 से ईसीबी के साथ काम कर रहे हैं। 2016 में ईसीबी के पहले प्लेयर आइडेंटिफ़िकेशन लीड नियुक्त होने से पहले, शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड पुरुष अंडर-19 टीम के कार्यक्रम का प्रबंधन किया था।
बोबैट ने पहले परामर्शकर्ता के आधार पर भी आरसीबी के साथ काम किया है। आरसीबी के नए मुख्य कोच एंडी फ़्लावर के साथ भी उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए काफ़ी काम किया है। अब यह जोड़ी 2024 के आईपीएल में फिर से उस साझेदारी को शुरू करेगी।
बोबैट ने कहा, "ईसीबी में मेरे 12 साल काफ़ी शानदार रहे हैं और प्रदर्शन निदेशक के रूप में पिछले चार साल बिताना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।। कई ऐशेज़ अभियानों और विश्व कप विजयी टीम का हिस्सा होना, सपने जैसा रहा है। मैं उन सभी अवसरों और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा जो मुझे पिछले कुछ वर्षों में मिले हैं और मैं अपने साथ कई विशेष यादें, साझा उपलब्धियां और दोस्ती लेकर जाऊंगा।"
इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने स्वीकार किया कि वह ईसीबी के बैक-रूम टीम में एक प्रमुख सहयोगी (बोबैट) को काफ़ी मिस करेंगे।
"यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक खट्टा-मीठा एहसाल है क्योंकि मुझे खु़शी है कि मो को एक अविश्वसनीय अवसर दिया गया है, यह मेरे अब तक के किसी भी करियर की शायद सबसे सुखद साझेदारी के अंत का प्रतीक है।
बोबैट की नियुक्ति से फ़्लावर, ऐडम ग्रिफ़िथ (गेंदबाज़ी कोच), फ़्रैडी वाइल्ड (विश्लेषक) और इवान स्पीचली (फिज़ियो) के साथ आरसीबी के बैक रूम स्टाफ़ सभी लोग विदेशी बैकग्राउंड से हैं।
आरसीबी के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि बोबैट का इंग्लैंड प्रभाव आरसीबी की खेल शैली में कैसे तब्दील होगा। आरसीबी आईपीएल 2023 में छठे स्थान पर रही और उससे पहले तीन सीज़न (2020 से 2022) में प्लेऑफ़ में पहुंची, लेकिन अभी भी उनकी टीम अपने पहले आईपीएल ख़िताब नहीं जीत पाई हैं।
उन्होंने कहा, "आरसीबी ने हमेशा प्रदर्शन-उन्मुख दृष्टिकोण और एक ऐसी संस्कृति बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है जो उसके 'प्लेबोल्ड' की फ़िलोसफ़ी को साफ़-साफ़ दर्शाता है। बोबैट ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह इंग्लैंड के साथ समान भूमिका में क्या कर सकते हैं, और मेरा मानना है कि विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ, वह आरसीबी को सही दिशा में लेकर जाएंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.