Features

भारत की जीत की कहानी, आंकड़ों की जुबानी

शुभमन गिल के लिए एक बड़ा मैच, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जेमी स्मिथ ने भी बनाए रिकॉर्ड

1 - इस मैदान पर खेले गए आठ मैचों में से सात में हारने के बाद भारत ने पहली बार यहां जीत दर्ज की। इस मैच से पहले एजबेस्टन पर भारत का 87.5 प्रतिशत मैच हारने का रिकॉर्ड था, जो कि एक मैदान पर आठ या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाली किसी भी टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे ख़राब रिकॉर्ड था।

Loading ...

336 रन - एजबेस्टन में भारत की जीत का अंतर टेस्ट क्रिकेट में विदेशी ज़मीन पर अब तक का सबसे बड़ा जीत का अंतर है। इससे पहले भारत ने 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था।

1 - भारत की 336 रन की जीत इंग्लैंड में पहले मैच में हार के बाद सीरीज़ में वापसी करने का पहला उदाहरण है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में 13 बार हार झेली थी, जिनमें छह बार दूसरा मैच भी हारे और सात बार ये मैच ड्रॉ रहे।

187 रन देकर 10 विकेट - एजबेस्टन में आकाश दीप का यह गेंदबाज़ी प्रदर्शन इंग्लैंड में भारत की तरफ़ से अब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले केवल चेतन शर्मा ने 1986 में एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में 10 विकेट लिए थे।

17 - एजबेस्टन में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कुल 17 विकेट लिए, जो किसी टेस्ट में भारत के नए गेंद के गेंदबाज़ों द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले इरफ़ान पठान व ज़हीर ख़ान (हरारे, 2005) और इशांत शर्मा व उमेश यादव (ईडेन गार्डन, 2019) ने भी 17 विकेट साझा किए थे।

3 - यह तीसरी बार है, जब दो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने एक ही टेस्ट में छह या उससे अधिक विकेट लिए। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार व ईशांत (लॉर्ड्स, 2014) और सिराज व बुमराह (केप टाउन, 2024) ने ऐसा किया था।

272 - जेमी स्मिथ द्वारा एजबेस्टन में बनाए गए रन एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज़्यादा रन हैं। उनसे आगे केवल एंडी फ़्लॉवर हैं, जिन्होंने 2001 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 341 और 2000 में भारत के ख़िलाफ़ 287 रन बनाए थे।

1692 - इंग्लैंड और भारत द्वारा एजबेस्टन में बनाए गए कुल रन इन दोनों टीमों के बीच अब रिकॉर्ड है। हेडिंग्ली की पिछले टेस्ट मैच में भी 1673 रन बने थे। यह किसी टेस्ट मैच में ड्रॉ ना होने पर चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

3365 - हेडिंग्ली और एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत द्वारा बनाए गए कुल रन किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैचों में सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले 3230 रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1924-25 की ऐशेज़ सीरीज़ के पहले दो टेस्ट में बनया था। भारत ने इन दो मैचों में कुल 1849 रन बनाए, जो किसी सीरीज़ के पहले दो टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने 1990 में भारत के ख़िलाफ़ और ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट में 1764 रन बनाए थे।

IndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England