News

ओवल टेस्ट से वोक्स बाहर, इंग्लैंड की गेंदबाज़ी पर असर तय

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को फ़ील्डिंग के दौरान यह चोट लगी

हां या ना: 'गंभीर' बहस की वजह से क्यूरेटर ने पिच पर इतनी घास छोड़ दी

हां या ना: 'गंभीर' बहस की वजह से क्यूरेटर ने पिच पर इतनी घास छोड़ दी

पांचवें टेस्ट के पहले दिन से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसला

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें फ़ील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी और अब उनके कंधे के खिसकने (dislocation) की आशंका जताई जा रही है।

Loading ...

ECB ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह इस टेस्ट में कोई हिस्सा नहीं लेंगे और सीरीज़ के अंत में उनकी चोट का और मूल्यांकन किया जाएगा।

पहले दिन के अंतिम क्षणों में वोक्स मिड ऑफ़ से एक गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री की ओर भागे, लेकिन गीले आउटफ़ील्ड पर उनका हाथ फिसल गया और वह बाएं कंधे के बल गिर पड़े। वह ज़मीन पर ही दर्द से कराहते रहे और अपना कंधा पकड़कर बैठे रहे। इंग्लैंड के फ़िज़ियो बेन डेविस ने उनका तुरंत उपचार किया और वोक्स ने अपने स्वेटर को स्लिंग बनाकर ड्रेसिंग रूम की ओर वापसी की।

इंग्लैंड टीम ने पहले दिन के खेल के अंत के बाद वोक्स की चोट की गंभीरता पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन गुरुवार रात निश्चित रूप से उनका स्कैन हुआ होगा।

तेज़ गेंदबाज़ गस ऐटकिंसन ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मुझे चोट के बारे में अभी ज़्यादा कुछ नहीं पता है, लेकिन देखने से तो यह ठीक नहीं लग रहा है। यह सीरीज़ का आख़िरी मैच है और जब कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है, तो यह दुखद होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह गंभीर न हो। उन्हें टीम का पूरा समर्थन मिलेगा।"

वोक्स ने पहले दिन 14 ओवर गेंदबाज़ी की और एक विकेट लिया। उनके चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को बचे हुए मैच में एक कम गेंदबाज़ के साथ गेंदबाज़ी करनी पड़ सकती है। इस सीरीज़ में उन्होंने अब तक 181 ओवर में 52.18 की औसत से 11 विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज के साथ वे इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने सभी पांचों टेस्ट खेले हैं।

वोक्स इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि बाकी तेज़ गेंदबाज़ ऐटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग कुल मिलाकर सिर्फ़ 18 टेस्ट मैचों का अनुभव रखते हैं।

ऐटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद इस सीरीज़ का अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अपनी सीमा से आगे तक भी जाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, "बिल्कुल, मैं तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे सिर्फ़ एक ही मैच खेलना है, तो मैं पूरी ताक़त झोंक सकता हूं।"

Chris WoakesGus AtkinsonMohammed SirajIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England

मैट रोलर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं