मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)

इंग्लैंड vs भारत, पांचवां टेस्ट at लंदन, ENG vs IND, Jul 31 2025 - मैच का परिणाम

परिणाम
पांचवां टेस्ट, द ओवल, July 31 - August 04, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
पिछलाअगला
224 & 396
(T:374) 247 & 367

भारत की 6 रन से जीत

मैच सेंटर 
स्कोर्स: रंजीत पी | कॉम्स: नवनीत झा (@imnot_nav)
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
भारत 224/10(69.4 ओवर)
पहली पारी
इंग्लैंड 247/9(51.2 ओवर)
पहली पारी
भारत 396/10(88 ओवर)
दूसरी पारी
इंग्लैंड 367/10(85.1 ओवर)
दूसरी पारी

इस मैच के लिए इतना ही, हालांकि ESPNcricinfo हिंदी पर आपके लिए क्रिकेट की दुनिया की हर नई अपडेट उपलब्ध है। फ़िलहला हमें इजाज़ दीजिए।

बेन स्टोक्स, कप्तान इंग्लैंड - गेम ना खेल पाना कठिन है। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ खेला। इस सीरीज़ का हिस्सा रहना गर्व की बात है और मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से ख़ुश हूं। (वोक्स को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने पर) यह दर्शाता है कि इन खिलाड़ियों के लिए देश के लिए खेलना कितना मायने रखता है। इंग्लैंड और भारत की सीरीज़ हमेशा एक बड़ी सीरीज़ होती है और कई बार भावनाएं खुलकर सामने आ जाती हैं। हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आता है। जब आप मैच की शुरुआत में एक गेंदबाज़ कम हो जाते हैं तो अन्य गेंदबाज़ों के ऊपर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी आ जाती है।

शुभमन गिल, कप्तान भारत - इस सीरीज़ में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया हर मैच अंतिम दिन तक पहुंचा जो कि दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बताता है। सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ जब गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान अधिक चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती। दोनों गेंदबाज़ जानते हैं कि गेंद को कैसे हरकर कराना है। हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं और इस सीरीज़ से पहले मैंने काफ़ी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीज़ें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है

हैरी ब्रूक - इस सुबह हम आत्मविश्वास में थे लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हमें लगा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल होगी लेकिन ओवरकास्ट परिस्थितियां भारतीय गेंदबाज़ों के काम आई और ख़ासकर सिराज ने बढ़िया गेंदबाज़ी और उन्होंने इस पूरी सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी की है। मैं यही सोच रहा था कि जितना संभव हो सके रन निकालते रहूं। मैं टीम के लिए जितना संभव हो सका योगदान देकर संतुष्ट हूं।

हैरी ब्रूक को टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द समर चुना गया

मोहम्मद सिराज - हर किसी ने कड़ी मेहनत की और हम अंत तक मिलकर लड़े। मेरा एक ही योजना थी कि मैं निरंतरता के साथ सही लेंथ हिट करते रहूं। सुबह उठने के बाद मैंने सोचा कि मैं कर सकता हूं, मैंने गूगल से एक स्क्रीनशॉट लिया और उसे वॉलपेपर लगाया। ब्रूक का विकेट गेम चेंजिंग मोमेंट था, अगर मैंने वो कैच ले लिया होता तो मैच शायद इस स्थिति में पहुंचता नहीं है। ब्रूक ने बेहतरीन पारी खेली। लॉर्ड्स में आउट होने दिल तोड़ने जैसा पल था, जाडेजा भाई ने मुझे यही कहा था कि मैं खेलते रहूं और अपने पिता के बारे में सोचते रहूं कि उन्होंने यहां तक मुझे पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत की थी।

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

सिराज, आकाश दीप और राहुल, कोचिंग स्टाफ़ सभी के चेहरों पर जीत की ख़ुशी साफ़ नज़र आ रही है, यह जीत सिर्फ़ इसलिए ख़ास नहीं है क्योंकि भारत ने इस जीत से सीरीज़ 2-2 से बराबर की है लेकिन जिस स्थिति से भारत ने इस मैच का पासा पलटा वो अधिक हैरतअंगेज़ है।

4.27 pm एक रोचक सीरीज़ का अंत रोचक रूप में हुआ। चौथे दिन के खेल के अंतिम चरण तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्ज़े में प्रतीत हो रहा था लेकिन दो नियमित विकेट ने मैच का रुख़ एकतरफ़ा होने से रोका और पांचवें दिन आकर भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। सिराज ने आते ही दिन के अपने पहले ओवर में स्मिथ को पवेलियन भेजा और फिर ओवर्टन को लेग बिफ़ोर आउट किया। प्रसिद्ध ने भी टंग को पवेलियन लौटाया लेकिन ऐटकिंसन बड़े प्रहार कर इंग्लैंड को जल्द से जल्द जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सिराज ने अपने 31वें ओवर की पहली गेंद पर ऐटकिंसन को बोल्ड करते हुए मैच भारत के पक्ष में झुका दिया।

85.1
W
सिराज, ऐटकिंसन को, आउट

ऑफ स्टंप उखाड़ दिया है और सिराज ने जीत का ताज भारत के सिर पर सजा दिया है और इस समय मैदान भारतीय खिलाड़ियों की भावनाओं से भर गया है, एक युवा टीम 2-2 से सीरीज़ बराबर करती हुई जा रही है, ऑफ स्टंप की लाइन में सिराज ने जड़ में गेंद डाली थी और ऐटकिंसन घुटनों के बल झुकते हुए लेग साइड में खेलने गए थे लेकिन मिस कर गए ऐटकिंसन

गस ऐटकिंसन b सिराज 17 (29b 0x4 1x6 49m) SR: 58.62
ओवर समाप्त 853 रन
इंग्लैंड: 367/9CRR: 4.31 
गस ऐटकिंसन17 (28b 1x6)
क्रिस वोक्स0 (0b)
प्रसिद्ध कृष्णा 27-3-126-4
मोहम्मद सिराज 30-6-104-4
84.6
1
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के हल्का बाहर फुलर गेंद और उसे बल्ले की जड़ से मिडऑन की ओर खेलते ही भाग पड़े और अब इंग्लैंड जीत से सात रन दूर

जुरेल ने दाहिने हाथ का दस्ताना उतार लिया है

84.5
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद उछाल के साथ आई, पुल करने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

84.4
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के काफी बाहर लो फुल टॉस गेंद और शरीर से दूर खेलने गए लेकिन गेंद एक टप्पा में गई कीपर के पास

ऐटकिंसन लगातार बड़े शॉट की ताक में है लेकिन संपर्क सही से बैठ नहीं पा रहा है, फिलहाल गिल ने प्रसिद्ध से चर्चा की है

84.3
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को लेग साइड में ज़ोरदार प्रहार का प्रयास लेकिन पहले शॉट खेल बैठे और गेंद गई कीपर के पास

84.2
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

शरीर की ओर लेंथ गेंद को पुल करने गए लेकिन पहले शॉट खेल बैठे ऐटकिंसन और गेंद गई जुरेल के पास

84.1
2
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, 2 रन

फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाकर अंत में सीमारेखा पर स्लाइड करते हुए गेंद को रोका

क्या लगता है? जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा?

ओवर समाप्त 847 रन
इंग्लैंड: 364/9CRR: 4.33 
गस ऐटकिंसन14 (22b 1x6)
क्रिस वोक्स0 (0b)
मोहम्मद सिराज 30-6-104-4
प्रसिद्ध कृष्णा 26-3-123-4
83.6
1b
सिराज, ऐटकिंसन को, 1 बाई

ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद को शरीर से दूर खेला लेकिन गेंद गई कीपर के पास, हालांकि रन दौड़ लिया ऐटकिंसन और वोक्स ने, जुरेल गेंद स्टंप्स पर हिट नहीं कर पाए, क्या जुरेल अपने दस्ताने उतार कर रख सकते थे? क्रिकेट में ऐसे पलों में हर छोटी-छोटी चीज़ ध्यान अपनी ओर खींचती है लेकिन फ़िलहाल मैच रोमांच के उच्चतम स्तर पर है

Ashish : "कौन कहेगा कि टेस्ट मैच बोरिंग होता है आज का मैच देखकर तो कोई नहीं कहेगा "

83.5
सिराज, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन जुरेल ने अपनी बायीं ओर गेंद को एक टप्पा में बढ़िया कलेक्ट किया, गेंद विकेट से ज़्यादा दूर नहीं थी और सिराज ने भी हाथों से अपना चेहरा ढक लिया

गिल सिराज से चर्चा कर रहे हैं मिडऑफ से आते हुए

83.4
सिराज, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

जगह बनाकर फुलर गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई

बायां कंधा बंधा हुआ है वोक्स का

83.3
सिराज, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

शॉर्ट गेंद को पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद स्क्वायर लेग की दिशा में हवा में, हालांकि फ़ील्डर तैनात नहीं है

83.2
6
सिराज, ऐटकिंसन को, छह रन

स्लॉग कर दिया और आकाश मौक़े को भुना नहीं पाए, गेंद हाथ में आ गई थी आकाश दीप के, मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को खेला हवा में लॉन्ग ऑन की दिशा में और आकाश दीप ने दायीं ओर खुद को झोंका और गेंद हाथ पर लगने के बाद सीमारेखा के बाहर चली गई, आकाश दीप काफ़ी अंदर खड़े थे अगर पीछे होते तो गेंद सीधा हाथ में जाती लेकिन क्या तब ऐटकिंसन यह शॉट खेलते?

83.1
सिराज, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के हल्का बाहर जड़ में गेंद और उसे बल्ले का फेस खोलकर गली क्षेत्र में खेला

सिराज ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 831 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 357/9CRR: 4.30 
गस ऐटकिंसन8 (16b)
प्रसिद्ध कृष्णा 26-3-123-4
मोहम्मद सिराज 29-6-98-4

स्टेडियम वोक्स के जज़्बे को सलाम कर रहा है और उनके लिए तालियां बजा रहा है, पिछले ही टेस्ट में हमें पंत चोटिल पैर के साथ बल्लेबाज़ी करते दिखाई दिए थे

82.6
W
पी कृष्णा, टंग को, आउट

क्लीन बोल्ड कर दिया है और अब भारत मैच में पूरी तरह से हावी, ब्लॉक होल में गेंद डाली प्रसिद्ध ने और गेंद सीधा मिडिल स्टंप से जा टकराई. प्रसिद्ध की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अब क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी के लिए आ रहे हैं

जॉश टंग b पी कृष्णा 0 (12b 0x4 0x6 18m) SR: 0
82.5
पी कृष्णा, टंग को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर पड़ने के बाद सीधी रही और बाहरी किनारे पर बीट करती हुई कीपर के पास गई

82.4
1
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, 1 रन

शॉर्ट गेंद और पुल करने गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और गेंद मिडऑन की ओर गई, दौड़ने में देर की टंग ने लेकिन अंत में सम्य रहते स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए

82.3
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के क़रीब शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड में खेला

82.2
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद पड़कर अंदर आई और ऐटकिंसन ने हल्के हाथों से मिडविकेट की दिशा में डिफेंड किया

Ashish: "बारिश का फायदा गेंदबाजों को लेना चाहिए "

82.1
पी कृष्णा, ऐटकिंसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में धीमी गति की फुलर गेंद को मिडऑफ की दिशा में खेला बल्ले की जड़ से

ओवर समाप्त 821 रन
इंग्लैंड: 356/8CRR: 4.34 
जॉश टंग0 (10b)
गस ऐटकिंसन7 (12b)
मोहम्मद सिराज 29-6-98-4
प्रसिद्ध कृष्णा 25-3-122-3
81.6
सिराज, टंग को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के हल्का बाहर लेंथ गेंद और उसे डिफेंड करने के प्रयास में ओपन अप हुए और गेंद पड़कर बाहरी किनारे पर बीट करती हुई कीपर के पास गई

मैट रोलर बता रहे हैं कि इस समय हल्की बारिश हो रही है

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
वाई बी के जायसवाल
118 रन (164)
14 चौके2 छक्के
सफलतम शॉट
कट शॉट
34 रन
5 चौके0 छक्का
नियंत्रण
78%
एच ब्रूक
111 रन (98)
14 चौके2 छक्के
सफलतम शॉट
पुल
33 रन
5 चौके1 छक्का
नियंत्रण
79%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
ए ए पी ऐटकिंसन
O
21.4
M
8
R
33
W
5
इकॉनमी
1.52
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
1W
एम सिराज
O
30.1
M
6
R
104
W
5
इकॉनमी
3.44
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
2W
1W
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
मैच की जानकारियां
केनिंगटन ओवल, लंदन
टॉसइंग्लैंड, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2025
प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
सीरीज़ परिणाम5-मैच की सीरीज़ ड्रॉ 2-2
मैच नंबरटेस्ट नं. 2598
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)11.00 शुरू, लंच 13.00-13.40, टी 15.40-16.00, समाप्त 18.00
मैच के दिन31 जुलाई, 1,2,3,4 अगस्त 2025 - दिन का मैच (5-दिवसीय मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकभारत 12, इंग्लैंड 0
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप